ई कचरा जलाने पर कबाड़ी पर मुकदमा दर्ज, बुजुर्ग का कबाड़ी पर जान से मारने का आरोप

बरेली नगर निगम अब उन लोगों पर नकेल कसने में तो असफल रहा जो इधर उधर कूड़ा फेंंक कर गंदगी फैलाते हैं और कूड़ा जलाकर प्रदूषण बढ़ाते हैं लेकिन पुलिस ने कार्रवाई ऐसे लोगों पर करना शुरु कर दिया है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:56 PM (IST)
ई कचरा जलाने पर कबाड़ी पर मुकदमा दर्ज, बुजुर्ग का कबाड़ी पर जान से मारने का आरोप
पड़ताल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बरेली, जेेएनएन। बरेली नगर निगम अब उन लोगों पर नकेल कसने में तो असफल रहा जो  इधर उधर कूड़ा फेंंक कर गंदगी फैलाते हैं और कूड़ा जलाकर प्रदूषण बढ़ाते हैं लेकिन पुलिस ने कार्रवाई ऐसे लोगों पर करना शुरु कर दिया है। किला के जामा मस्जिद के पास ई कचरा जलाने वाले कबाड़ी के खिलाफ पुलिस ने पड़ोसी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पड़ताल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किला के जामा मस्जिद के पास रहने वाले वाहिद नूर ने एसएसपी से शिकायत की है कि पड़ोसी नज्जू कबाड़ी अक्सर ई कचरा जलाता है। ई कचरा के निकले धुएं से उन्हें अस्थमा हो गया और दोनों किड़नी खराब हो गई। पीड़ित ने बताया कि बीमारी के चलते ही डेढ़ साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई। अब कबाड़ी उन्हें भी बीमारी के जरिए मारकर उनके मकान पर कब्जा करना चाहता है। वाहिद नूर ने पहले पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने न तो कार्रवाई की और न ही हकीकत जानने की कोशिश की। बाद में पीड़ित वाहिद नूर ने प्रदूषण नपवाने के साथ कार्रवाई की मांग की तो एसएसपी के आदेश पर किला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी