वायरल हुआ बरेली पुलिस की पिटाई का फर्जी ट्वीट, निकला इस शहर का दो वर्ष पुराना वीडियो

Bareilly Crime बरेली पुलिस की पिटाई का शुक्रवार को फर्जी ट्वीट वायरल हो गया। वायरल करने वाले ने लिखा कि चालान काटने पर पुलिस की पिटाई की जा रही है। ट्वीट करने वाले ने घटनाक्रम बरेली का बताया। इस पर बरेली पुलिस तुरंत जांच में जुट गई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 12:45 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 12:45 PM (IST)
वायरल हुआ बरेली पुलिस की पिटाई का फर्जी ट्वीट, निकला इस शहर का दो वर्ष पुराना वीडियो
वायरल हुआ बरेली पुलिस की पिटाई का फर्जी ट्वीट, निकला इस शहर का दो वर्ष पुराना वीडियो

बरेली, जेएनएन। Bareilly Crime : बरेली पुलिस की पिटाई का शुक्रवार को फर्जी ट्वीट वायरल हो गया। वायरल करने वाले ने लिखा कि चालान काटने पर पुलिस की पिटाई की जा रही है। ट्वीट करने वाले ने घटनाक्रम बरेली का बताया। इस पर बरेली पुलिस तुरंत जांच में जुट गई। जांच में सामने आया कि वीडियो गाजियाबाद का है और मामला दो वर्ष पुराना है। बरेली से इसका कोई लेना देना नहीं है। फिलहाल पुलिस ट्वीट करने वाले युवक की तलाश में जुट गई है।

सीएम के ट्वविटर हैंडल पर भी किया टैग

ट्वीट करते हुए एक धर्म विशेष पर आरोप लगाया गया की जिस तरह लोगों द्वारा पुलिस की पिटाई की जा रही है। वह कानून के लिए चुनौती है। बकायदा इसको यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को टैग भी किया गया। ट्वीट होते ही तेजी से रिट्वीट होने लगे। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

जांच में जुटी बरेली पुलिस ने दिया जवाब

बरेली पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा कि उक्त प्रकरण गाजियाबाद का है। मामला दो वर्ष पुराना है। इसमें कार्रवाई भी की जा चुकी है। तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस इस बिंदु पर जांच में जुट गई है कि माहौल बिगाड़ने के तहत तो यह ट्वीट नहीं किया गया। अब जांच के बाद असल हकीकत सामने आ पाएगी। 

chat bot
आपका साथी