98 रिपोर्ट निगेटिव, पहली बार आठ साल के बच्चे में संक्रमण

बरेली जेएनएन जिले में बढ़ते जा रहे संक्रमण के बीच एक खतरा और बढ़ा है। अब संक्रमितों की चपेट में आकर बच्चे भी संक्रमित होने लगे हैं। शनिवार को जिले में दस साल से कम उम्र के बच्चे में संक्रमण मिलने का पहला मामला आया। फरीदपुर के वाहनपुर निवासी संक्रमित दंपती के आठ साल के बेटे में संक्रमण मिला है। इससे पहले जिन बच्चों में संक्रमण मिला था वे सभी दस वर्ष से अधिक के थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 02:40 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 02:40 AM (IST)
98 रिपोर्ट निगेटिव, पहली बार आठ साल के बच्चे में संक्रमण
98 रिपोर्ट निगेटिव, पहली बार आठ साल के बच्चे में संक्रमण

बरेली, जेएनएन : जिले में बढ़ते जा रहे संक्रमण के बीच एक खतरा और बढ़ा है। अब संक्रमितों की चपेट में आकर बच्चे भी संक्रमित होने लगे हैं। शनिवार को जिले में दस साल से कम उम्र के बच्चे में संक्रमण मिलने का पहला मामला आया। फरीदपुर के वाहनपुर निवासी संक्रमित दंपती के आठ साल के बेटे में संक्रमण मिला है। इससे पहले जिन बच्चों में संक्रमण मिला था वे सभी दस वर्ष से अधिक के थे।

आइवीआरआइ से शनिवार को 99 सैंपल की रिपोर्ट आई। इनमें 98 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि एक आठ साल के बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। यह फरीदुपर के वाहनपुर निवासी दंपती का बेटा है। दंपती मुंबई से लौटे थे। तीन दिन पहले उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद महिला को एल-2 कोविड अस्पताल एसआरएमएस और उसके पति को एल-1 बिथरी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अब इनके बेटे में संक्रमण की पुष्टि होने पर उसे भी एल-1 बिथरी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा। बता दें कि शनिवार को आईं 98 रिपोर्ट में करीब 70 रिपोर्ट प्रवासियों की है। जिनके सैंपल मेडिकल मोबाइल यूनिट से हुए। इनमें दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, जयपुर और राजस्थान से आए लोग हैं। चार दिन बाद किसी प्रवासी में संक्रमण न पाए जाने से जहां स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। वहीं बच्चे में संक्रमण मिलने से चिता भी बढ़ी है। कंटेनमेंट जोन में 9360 की स्क्रीनिंग

स्वास्थ्य विभाग की 36 टीमों ने कंटेनमेंट जोन बिहारमान नगला, और चक महमूद के 1872 घरों का सर्वे किया। यहां टीमों ने 9360 लोगों की स्क्रीनिग कर जांच की। संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन कर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। ताकि उनकी सैंपलिग कराकर उन्हें संस्थागत कवारंटाइन किया जा सके। जांच को भेजे 111 सैंपल

तीन सौ बेड अस्पताल में शनिवार को यहां दो टीमों ने 153 संदिग्धों की स्क्रीनिग की। इनमें से 109 संदिग्ध को चिह्नित कर उनकी सैंपलिग कराई। वहीं मोबाइल मेडिकल यूनिट ने दो संदिग्धों के सैंपल लिए। कुल 111 सैंपल की रिपोर्ट शनिवार को जांच को आइवीआरआइ भेजी गई। यह बोले एसीएमओ

शनिवार को 99 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। इनमें से 98 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। वाहनपुर के दंपती का आठ साल का बेटा संक्रमित मिला है। उसे एल-1 वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है।

- डॉ. रंजन गौतम, एसीएमओ, जिला सर्विलांस अधिकारी

chat bot
आपका साथी