बरेली में शुक्रवार को लगाई जाएंगी वैक्सीन की 95 हजार डोज

कोरोना संक्रमण के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो इसलिए शासन जल्द से जल्द अधिकतम लोगों का टीकाकरण कर रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में करीब 95 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:31 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:31 AM (IST)
बरेली में शुक्रवार को लगाई जाएंगी वैक्सीन की 95 हजार डोज
बरेली में शुक्रवार को लगाई जाएंगी वैक्सीन की 95 हजार डोज

जागरण संवाददाता, बरेली: कोरोना संक्रमण के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो, इसलिए शासन जल्द से जल्द अधिकतम लोगों का टीकाकरण कर रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में करीब 95 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आरएन सिंह ने बताया कि जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों के अलावा सोमवार को शहर में सात जगह कैंप लगाकर टीकाकरण होगा। ग्रामीण क्षेत्र में भी क्लस्टर लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने 336 जगह क्लस्टर के जरिए करीब 82 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है। वहीं स्वास्थ्य केंद्रों पर रूटीन टीकाकरण के जरिये 12,500 डोज लगाने का लक्ष्य है।

ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी-पीएचसी के मुताबिक क्लस्टर

आंवला - 6, बहेड़ी सीएचसी - 19, बहेड़ी अर्बन - 6, भमोरा सीएचसी- 19, भोजीपुरा सीएचसी - 18, बिथरी चैनपुर सीएचसी- 21, फरीदपुर अर्बन - छह, फतेहगंज सीएचसी- 26, क्यारा सीएचसी - 19, क्लयोलड़िया सीएचसी - 19, मझगवां सीएचसी - 25, मीरगंज सीएचसी - 25, नवाबगंज सीएचसी - 19, राम नगर सीएचसी - 20, रिछा सीएचसी, मुंडिया - 19, शेरगढ़ सीएचसी - 18, बरेली अर्बन, सुभाष नगर -10। इन सभी जगहों पर कोविशील्ड से टीकाकरण होगा। वहीं फरीदपुर सीएचसी में 20 और कुआडांडा सीएचसी में 19 क्लस्टर लगाकर कोवैक्सीन से टीकाकरण होगा। शहर में यहां कैंप लगाकर होगा टीकाकरण

जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों के अलावा सोमवार को शहर में सात जगह कैंप लगाकर टीकाकरण होगा। गांधी नगर कैंप कार्यालय - 300, ईसीएचएस पीसी क्लीनिक - 50, आइवीआरआइ बरेली - 150, सत्योदय पब्लिक स्कूल - 200, मिलिट्री हास्पिटल (केवल फौजियों के लिए) - 100, सीबीगंज में शिव मंदिर के पास - 200, सिकलापुर में रामजानकी मंदिर के पास दिनेश नर्सिंग होम के सामने-200 आजम नगर में मदरसा गुलशरे रजा - 100, चंदन नगर कैंप आफिस - 150। गुरुवार को 10,993 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिले के टीकाकरण केंद्रों पर गुरुवार को 10,993 लोगों ने टीकाकरण कराया। वैसे स्वास्थ्य विभाग ने करीब 12 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया था। हालांकि गुरुवार को दिन भर हुई बरसात भी इसकी एक वजह मानी जा रही है। जिस वजह से वैक्सीनेशन 95 फीसद से नीचे पहुंचा। 45 प्लस आयुवर्ग में चार हजार लोगों के मुकाबले 3,913 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं, 18 प्लस आयुवर्ग में पांच हजार के मुकाबले 4,479 लोगों को पहली डोज लगाई। वहीं, तीन हजार युवाओं के मुकाबले 2,601 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।

chat bot
आपका साथी