नोडल अधिकारी ने कसे पेच तो रिकॉर्ड 795 की सैंपलिग

सैंपलिग कराने के मामले में लगातार पिछड़ने के बाद नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के पेच कसे थे। इसके बाद भी कोई कार्य न होने पर डीएम ने खुद कमान संभाली और एक पत्र जारी कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 02:14 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 02:14 AM (IST)
नोडल अधिकारी ने कसे पेच तो रिकॉर्ड 795 की सैंपलिग
नोडल अधिकारी ने कसे पेच तो रिकॉर्ड 795 की सैंपलिग

बरेली, जेएनएन : सैंपलिग कराने के मामले में लगातार पिछड़ने के बाद नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के पेच कसे थे। इसके बाद भी कोई कार्य न होने पर डीएम ने खुद कमान संभाली और एक पत्र जारी कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी। कड़े शब्दों में कहा कि जो लक्ष्य दिया गया है वह पूरा न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नतीजा यह हुआ कि डीएम ने पांच सौ का लक्ष्य दिया था, जबकि सोमवार को रिकॉर्ड 795 लोगों की सैंपलिग की गई।

55 घंटे की बंदी के दौरान जिले में संचारी रोग और कोविड-19 के हालात देखने आए नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने पाया कि जिले में सैंपलिग की स्थिति बहुत खराब है। इस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की फटकार लगाई थी। निर्देश दिए थे कि हर हाल में पांच सौ सैंपल कराएं। रविवार को भी सैंपल तीन सौ तक ही पहुंच पाए। इसके बाद जिलाधिकारी नितीश कुमार ने एक पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने तीन सौ बेड अस्पताल को 250, प्रत्येक मेडिकल मोबाइल यूनिट को सौ, जिला अस्पताल को 150 व सीएचसी को 50-50 सैंपल का लक्ष्य दिया गया। पत्र में साफ कहा कि लक्ष्य पूरा न करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को लक्ष्य को लेकर काम शुरू किया गया तो एक हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 795 सैंपल जिले की सभी टीमों ने कर लिए। इसमें 195 सैंपल तीन सौ बेड व मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) की चारों टीमों ने साढ़े तीन सौ सैंपल किए हैं। चार महीने में पहली बार जिले में इतनी बड़ी संख्या में सैंपलिग हुई है। 270 निगेटिव, व्यापारी नेता समेत 39 पॉजिटिव

जासं, बरेली : सोमवार को भी संक्रमितों की संख्या में 39 नए केस का इजाफा हुआ है। सोमवार को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) से 296 सैंपल की रिपोर्ट आई, इसमें 26 पॉजिटिव आए हैं। वहीं प्राइवेट लैब से नौ और ट्रूनेट मशीन से चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्रूनेट से आई रिपोर्ट में एक व्यापार मंडल के बड़े पदाधिकारी का नाम भी शामिल है। इसके अलावा फरीदपुर, बहेड़ी व शहर के प्रेमनगर आदि मुहल्ले के लोग संक्रमित पाए गए हैं। पॉश कॉलोनी के लोग संक्रमित मिले

प्राइवेट लैब से नौ सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें ग्रीन पार्क निवासी व्यापारी जो विदेश से लौटे हैं, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा रेजीडेंसी गार्डन स्टेडियम रोड निवासी युवक, रेलवे कॉलोनी सुभाष नगर निवासी युवक, मॉडल टाउन निवासी महिला जो ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हैं उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इसके अलावा टीपीनगर स्थित एक स्कूल के पास रहने वाली महिला, मिथलापुर डेलापीर में रहने वाली महिला, जगदीश बिहार इज्जतनगर निवासी वृद्धा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वर्जन

सोमवार को रिकॉर्ड सैंपलिग हुई है। इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से एक आदेश जारी किया गया था। उसमें दिए गए लक्ष्य को फॉलो करते हुए 795 सैंपल किए गए। वहीं कुल 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने भी जांच कराई थी जो निगेटिव आई है।

- डॉ. विनीत कुमार शुक्ला, सीएमओ

chat bot
आपका साथी