शाहजहांपुर में बूंदाबांदी के साथ 7 मिमी बारिश, 4.8 डिग्री गिरा पारा

गुरुवार तड़के आसमान में छाए बादल झूमकर बरसने लगे। बारिश से न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस गिर गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:42 PM (IST)
शाहजहांपुर में बूंदाबांदी के साथ 7 मिमी बारिश, 4.8 डिग्री गिरा पारा
शाहजहांपुर में बूंदाबांदी के साथ 7 मिमी बारिश, 4.8 डिग्री गिरा पारा

शाहजहांपुर, जेएनएन । गुरुवार तड़के आसमान में छाए बादल झूमकर बरसने लगे। बारिश से न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस गिर गया। दिन भर बूंदाबांदी के साथ ही हवा चलने से दिन का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस गिर गया। बारिश का आंकड़ा भी सात मिमी बढ़ गया है। बारिश से बिजली आपूर्ति व्यवस्था फिर बेपटरी हो गई। इससे संकट बिजली संकट गहरा गया। शहर से लेकर गांव तक कई फीडर बंद हो गए।

आधी रात को जन्माष्टमी पर्व के धूमधाम से सम्पन्न होने के बाद आसमान में छाए बादल बूंदाबांदी के साथ बरसने शुरू हो गए। सुबह पांच बजे के करीब झमाझम बारिश होने लगी। इससे गन्ना समेत खरीफ की फसलों को फायदा पहुंचा है। मौसम विज्ञानियों ने 14 अगस्त तक अच्छी बारिश के संकेत दिए है। बारिश से वायुदाब भी स्थित हो गया है। हालांकि हवा के तेज झोंके चल रहे है। इससे नमी के कारण गन्ना की फसल के गिरने की संभावना बढ़ गई है।

बादलों ने रोका सूर्यदेव का रथ

बादलों का आसमान पर कब्जा रहा। पूरे दिन सूर्यदेव ओझल रहे। बादलों ने उनका रथ रोक दिया। इससे दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। शाम को आर्द्रता भी 92 फीसद रिकार्ड की गई, जबकि सुबह बारिश की वजह से 98 फीसद नमी दर्ज की गई।

विद्युत लाइन डैमेज कई फीडरों की बिजली गुल

बारिश होते ही बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है। गुरुवार तड़के बरसात होते ही कई फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कैंट क्षेत्र में हवा से पेड़ गिर गए। इससे गोविंदगंज, अठसलिया बिजली घर की आपूर्ति बाधित हुई। 33 केवी हथौड़ा बिजलीघर के हयातपुरा फीडर का इंसुलेटर उड़ गया। इससे बिजलीपुरा, गांधी कालोनी, बाबू जई समेत कई बिजलीघरों की आपूर्ति ठप रही। जैतीपुर में तीन दिन से बिजली संकट बना हुआ है। ग्रामीणो ने बिजलीघर के घेराव की चेतावनी दी है। कलान में भी तीन दिन से लो वोल्टेज का संकट बना हुआ है। इससे न तो नलकूप चल पा रहे हैं और न ही पंखा व घरेलू उपकरण चल पा रहे हैं।

तापमान व आर्द्रता पर एक नजर

दिन : अधिकतम - न्यूनतम - आर्द्रता

बुधवार : 32.8 - 26.5 - 92, 85

गुरूवार : 28.0 - 25.4 - 92, 98 

chat bot
आपका साथी