जिले में 63 फीसद ने कराया टीकाकरण

कोरोना संक्रमण को हराने के लिए जिलेवासी एकजुट होने लगे हैं। वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को सरकारी निजी अस्पताल व चयनित स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था। इसमें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:14 PM (IST)
जिले में 63 फीसद ने कराया टीकाकरण
जिले में 63 फीसद ने कराया टीकाकरण

बरेली, जेएनएन : कोरोना संक्रमण को हराने के लिए जिलेवासी एकजुट होने लगे हैं। वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को सरकारी, निजी अस्पताल व चयनित स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था। इसमें से 3,137 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस तरह करीब 62.74 फीसद वैक्सीनेशन हुआ। इस चरण में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। वहीं, पहली डोज लगवा चुके स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का भी टीकाकरण हो रहा है। चुनाव के चलते ग्रामीण क्षेत्र में कम हुआ टीकाकरण

टीकाकरण में ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहर में वैक्सीन लगवाने वालों से आगे रहे हैं। लेकिन गुरुवार को पंचायत चुनाव की वजह से सीन बदल गया। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कुल 551 लोगों ने टीकाकरण कराया। वहीं, शहरी क्षेत्र में 2030 यानी करीब चार गुना ज्यादा लोगों ने टीकाकरण कराया। निजी अस्पतालों में 556 लोगों का वैक्सीन की डोज लगवाई। 45 से 59 साल के 2101 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

शहरी और ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों में 45 से 59 साल के 1740 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वहीं, 211 लोग दूसरा टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंचे। 60 साल या इससे ऊपर के 631 बुजुर्गों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। 458 वृद्धजन दूसरा टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंचे। स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगी वैक्सीन

शासन ने कुछ दिन पहले वैक्सीन का पहला टीका लगाने से छूटे स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण पर रोक लगा चुकी है। दूसरी डोज लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज लगाई जा रही है। गुरुवार को 71 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज लगी। वहीं, 26 फ्रंटलाइन वर्करों ने कोविड के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए दूसरा टीका लगवाया। - 3,037 जिलावासियों को लगाई गई कोविशील्ड

- 100 लाभार्थियों ने कोवैक्सीन से टीकाकरण कराया

- 551 लोगों का ग्रामीण क्षेत्र में हुआ वैक्सीनेशन (17.56 फीसद)

- 2030 लाभार्थियों का शहर में हुआ टीकाकरण (64.71 फीसद)

- 556 लोगों ने निजी अस्पतालों में कराया वैक्सीनेशन (17.72 फीसद)

जिले में कोविड वैक्सीनेशन एक बार फिर से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण को हराने की दिशा में यह अच्छा कदम है। पंचायत चुनाव की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण कुछ प्रभावित जरूर हुआ।

- डा.आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बरेली

chat bot
आपका साथी