Bareilly Vaccinaton News : बरेली में 6,216 युवाओं ने लगवाया कोरोना का टीका, 7400 लाेगाें ने कराया था पंजीकरण

टीकाकरण में युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के 7400 लोगों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण था। इनमें से 6216 युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया। यानी मंगलवार को पंजीकरण के सापेक्ष 84 फीसद युवाओं ने टीकाकरण कराया।

By Edited By: Publish:Wed, 19 May 2021 05:28 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 05:28 AM (IST)
Bareilly Vaccinaton News : बरेली में 6,216 युवाओं ने लगवाया कोरोना का टीका, 7400 लाेगाें ने कराया था पंजीकरण
Bareilly Vaccinaton News : बरेली में 6,216 युवाओं ने लगवाया कोरोना का टीका

बरेली, जेएनएन: टीकाकरण में युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के 7400 लोगों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण था। इनमें से 6,216 युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया। यानी मंगलवार को पंजीकरण के सापेक्ष 84 फीसद युवाओं ने टीकाकरण कराया।

45 से 59 साल आयुवर्ग में मंगलवार को 6,800 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। 2,036 लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। यानी, करीब 30 फीसद वैक्सीनेशन हुआ। अन्य आयुवर्ग में यूं रहा टीकाकरण 60 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के 386 लोगों ने पहली और 69 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 31 फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण हुआ। सभी आयुवर्ग में कुल 5,386 कोविशील्ड और 830 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई। 834 वायल से हुआ वैक्सीनेशन टीकाकरण में 360 वायल ग्रामीण और 474 वायल की शहरी क्षेत्र में खपत हुई। सभी आयु वर्ग समेत कुल 834 वैक्सीन की वायल लगीं।

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण काफी अहम है। पंजीकरण स्लाट खुलने के बाद तत्काल डेट बुक कर ली थी। - अवनीश तिवारी

स्लॉट खुलते ही पंजीकरण कराने के बाद वैक्सीन लगवाई है। घर में सभी लोग वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक हैं। - दीपा

वैज्ञानिक भी कह चुके हैं कि कोरोना संक्रमण का असर कम करने में वैक्सीन कारगर हैं। ऐसे कई केस भी सामने आ चुके हैं। - पूजा

खुद वैक्सीन लगवा ली, अब साथियों को भी जागरूक कर वैक्सीन लगवाएंगे। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बेहद सहायक है। - ऋषभ

कोरोना संक्रमण के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं। इसी वजह से टीकाकरण तेजी से बढ़ा है। - डॉ.एसके गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी