35 गांव के लोग दूषित पानी पीकर गवां रहे थे जान, आसिफ के प्रयास ने कर दिया कमाल

फरीदपुर के मुहल्ला मिर्धान निवासी आसिफ हुसैन पिछले दो साल से जल संरक्षण और स्वच्छ पानी लोगों को मुहैया कराने के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके लिए वह सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर चुके हैं।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 02:42 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 02:42 PM (IST)
35 गांव के लोग दूषित पानी पीकर गवां रहे थे जान, आसिफ के प्रयास ने कर दिया कमाल
आसिफ हुसैन ने इस पर सूचना के अधिकार के तहत तमाम जानकारियां मांगी।

 बरेली, जेएनएन। फरीदपुर के मुहल्ला मिर्धान निवासी आसिफ हुसैन पिछले दो साल से जल संरक्षण और स्वच्छ पानी लोगों को मुहैया कराने के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके लिए वह सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर चुके हैं। उन्होंने शुद्ध पानी की सप्लाई व जल संरक्षण के लिए दर्जन भर से अधिक आरटीआइ भी लगाई हैं। आसिफ हुसैन ने बताया कि आंवला और मीरगंज के करीब 35 गांवों में डेढ़ सौ से अधिक लोग दूषित पानी पीकर जान गवां चुके हैं। इसलिए उन्होंने दूषित पानी के खिलाफ मुहिम चला रखी है। पिछले साल जल निगम ने आंवला और मीरगंज में पानी की जांच की तो उसमें आर्सेनिक और फ्लोराइड तत्वों की अधिक मात्रा मिली। आसिफ हुसैन ने इस पर सूचना के अधिकार के तहत तमाम जानकारियां मांगी। सरकार तक स्थिति को पहुंचाया। इसके बाद प्रभावित गांवों में आर्सेनिक रिमूवल यूनिट व ओवरहेड टैंक बनाए जाने की तैयारी हुई। जल निगम ने वहां हैंडपंपों पर आर्सेनिक रिमूवल यूनिट लगाए, जिससे प्रभावित क्षेत्र को स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी