बरेली के 34 गांव रिग रोड में शामिल

शहर की अधूरी रिग रोड के सर्वे को एनएचएआइ की बरेली और आगरा इकाई मिलकर पूरा कर रही हैं। 41 किमी लंबी रिग रोड के लिए 34 गांवों की जमीनों के अधिग्रहण का फार्मूला भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य फरीदपुर विधायक डा. श्याम बिहारी बिथरीचैनपुर विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल और मीरगंज विधायक डा. डीसी वर्मा के साथ मंथन करने के बाद तय होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:17 PM (IST)
बरेली के 34 गांव रिग रोड में शामिल
बरेली के 34 गांव रिग रोड में शामिल

जासं, बरेली: शहर की अधूरी रिग रोड के सर्वे को एनएचएआइ की बरेली और आगरा इकाई मिलकर पूरा कर रही हैं। 41 किमी लंबी रिग रोड के लिए 34 गांवों की जमीनों के अधिग्रहण का फार्मूला भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, फरीदपुर विधायक डा. श्याम बिहारी, बिथरीचैनपुर विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल और मीरगंज विधायक डा. डीसी वर्मा के साथ मंथन करने के बाद तय होगा।

एनएचएआइ से अलाइनमेंट रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि प्रशासन किस गांव से कितनी जमीन का अधिग्रहण करेगा। इससे पहले जनप्रतिनिधियों के साथ एडीएम वित्त मनोज कुमार पांडेय और एनएचएआइ के अधिकारी चार अगस्त को बैठक करने जा रहे हैं। एनएचएआइ इन्वर्टिस तिराहा से जीरो प्वाइंट तक रिग रोड का निर्माण कर चुका है। हालांकि यह आधे शहर को ही जोड़ रही है। जीरो प्वाइंट से बदायूं रोड होते हुए बड़ा बाइपास से इन्वर्टिस तिराहा तक 41 किमी लंबी रिग रोड और तैयार करने के लिए 2017 में सर्वे हुआ था। इसके लिए जरूरी 1155.83 करोड़ का बजट शासन से जारी नहीं हुआ था। 30 दिसंबर 2020 को जिले के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने ठंडे पड़ चुके प्रोजेक्ट को दोबारा संजीवनी दी। उन्होंने शासन से बजट स्वीकृत कराने का आश्वासन देते हुए सर्वे दोबारा शुरू कराने को कहा।

जनप्रतिनिधियों के साथ ये अफसर होंगे शामिल

एडीएम वित्त मनोज कुमार पांडेय, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मदन कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड राजेंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता हरवंश सिंह, संयुक्त नियोजक निरविकार, डिप्टी कलक्टर आंवला प्रदीप रमन, बीडीए के अधीक्षण अभियंता डीसी तोमर, एनएचएआइ के उप प्रबंधक तुषार सिंह बैठक में शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी