बरेली रेल सेक्शन में ब्लॉक को हरी झंडी, कल से नौ तक 18 ट्रेन रहेंगी रद

बरेली में लंबे समय से जर्जर प्लेटफार्म दो का रेल ट्रैक (लाइन नंबर तीन) दुरुस्त होगा। इसके कारण दिल्ली-लखनऊ रूट के रास्ते बरेली होकर जाने वाली करीब 18 ट्रेन रद रहेंगी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 08:43 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 01:40 PM (IST)
बरेली रेल सेक्शन में ब्लॉक को हरी झंडी, कल से नौ तक 18 ट्रेन रहेंगी रद
बरेली रेल सेक्शन में ब्लॉक को हरी झंडी, कल से नौ तक 18 ट्रेन रहेंगी रद

बरेली, जेएनएन। यात्रीगण कृपया ध्यान दें... मुरादाबाद मंडल से 15 दिन के रेल मेगा ब्लॉक को हरी झंडी मिल गई है। 25 जून से नौ जुलाई तक चलने वाले ब्लॉक में लंबे समय से जर्जर प्लेटफार्म दो का रेल ट्रैक (लाइन नंबर तीन) दुरुस्त होगा।

इसके कारण दिल्ली और लखनऊ रूट के रास्ते विभिन्न स्टेशनों के लिए जंक्शन होकर जाने वाली करीब 18 ट्रेन रद रहेंगी। इसमें पांच जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन और चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। वहीं, कई ट्रेन आंशिक रद रहेंगी। यहां पर खस्ताहाल रेल ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए रेलपथ महकमा लंबे समय से ब्लॉक की अनुमति मांग रहा था।

लाइन-दो पर अधिकतम गति 30 किमी

मेगा ब्लॉक के दौरान अप और डाउन लाइन की ट्रेनों पर सीधा असर रहेगा। इसके अलावा लाइन नंबर दो यानी थ्रू-पास लाइन पर भी ट्रेन अधिकतम 30 किमी/घंटा की स्पीड से गुजरेंगी। ट्रैक परिवर्तन के दौरान निर्माण कार्य में लगे वाहन गुजारने के लिए जंक्शन से सीधे गुजरने वाली ट्रेनों को रोका जाएगा।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315-14316) दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (13257-13258) पद्मावत एक्सप्रेस (14207-14208) फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस (14205-14206) वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस (14265-14266) बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर (54352-54351) मुरादाबाद-बरेली पैसेंजर (54312-54311) बरेली-प्रयागघाट पैसेंजर (54378-54377) लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर (54251-54252)

आंशिक रद छह ट्रेनों की स्थिति

24 जून से आठ जुलाई तक वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (14235) शाहजहांपुर से बरेली जंक्शन के बीच रद रहेगी। बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस(14236) भी शाहजहांपुर से वाराणसी तक चलेगी। बरेली-बांदीकुई पैसेंजर (54462-54461) बरेली जंक्शन से चंदौसी के बीच रद रहेगी। वहीं, दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर (54076-54075) मुरादाबाद से सीतापुर सिटी के बीच रद रहेगी।

कई ट्रेन प्रभावित

स्टेशन अधीक्षक, बरेली जंक्शन, सत्यवीर सिंह ने बताया कि बरेली में प्लेटफार्म नंबर दो की जर्जर रेल लाइन दुरुस्त करने के लिए मुरादाबाद मंडल से पंद्रह दिन के ब्लॉक के आदेश हुए हैं। इससे जंक्शन होकर जाने वाली कई टे्रन प्रभावित होंगी। इनमें 15 से ज्यादा ट्रेन रद भी हुई हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी