18 शिक्षक स्कूल आवंटन की काउंसिलिग से बाहर

परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती के तहत चयनित नए शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्कूल आवंटन के लिए काउंसिलिग गुरुवार से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) फरीदपुर में शुरू होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:00 AM (IST)
18 शिक्षक स्कूल आवंटन की काउंसिलिग से बाहर
18 शिक्षक स्कूल आवंटन की काउंसिलिग से बाहर

बरेली, जेएनएन : परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती के तहत चयनित नए शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्कूल आवंटन के लिए काउंसिलिग गुरुवार से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) फरीदपुर में शुरू होगी। इसमें 18 शिक्षकों के अभिलेखों में अंतर पाए जाने पर उन्हें काउंसिलिग में शामिल होने से रोक दिया गया है। बाकी शिक्षकों को समय पर उपस्थित होना पड़ेगा।

दरअसल, बीते दिनों शिक्षकों की काउंसिलिग कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए थे। लेकिन बाद में जब सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश पर बीएसए कार्यालय में फिर से दस्तावेजों की जांच करवाई गई तो अंकों में अंतर पाया गया। जिसकी वजह से ऐसे 18 शिक्षकों को काउंसिलिग में शामिल होने से रोक दिया गया है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि कई शिक्षकों ने ऑनलाइन फीडिग में प्रैक्टिकल के नंबर तो किसी ने प्राप्तांक की जगह पूर्णांक भरने में गड़बड़ी कर दी। जबकि इनकी मेरिट सही है। फिलहाल ऐसे 18 शिक्षकों के साथ काउंसिलिग के समय अनुपस्थित रहे शिक्षकों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट परिषद को भेज दी है। पुरुष शिक्षकों को नहीं चुनना होगा विकल्प

काउंसिलिग में दिव्यांग को छोड़ अन्य पुरुष शिक्षकों को नहीं शामिल होना है। उनके विद्यालय आवंटन की कार्यवाही रोस्टर के अनुसार होगी। इसलिए उन्हें काउंसलिग स्थल पर नहीं बुलाया गया है। ये है काउंसिलिग शिड्यूल

-29 अक्टूबर : दिव्यांग महिला-पुरुष शिक्षक : सुबह 10 से 11 बजे

-सभी शिक्षिकाएं : सुबह 11 से शाम पांच बजे बजे तक

30 अक्टूबर : अनुपस्थित दिव्यांग महिला-पुरुष शिक्षक : सुबह 10 से 12 बजे

-सभी पुरुष शिक्षक : सुबह 10 से शाम पांच बजे तक

chat bot
आपका साथी