बरेली में 14,266 अभ्यर्थियों ने दी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा

हेडिंग...प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के लिए 14266 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा - जिले में 37 केंद्रों पर पहली और दूसरी पाली में तीन केंद्रों पर हुई परीक्षा - सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहे स्टेटिक मजिस्ट्रेट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:35 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:35 PM (IST)
बरेली में 14,266 अभ्यर्थियों ने दी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा
बरेली में 14,266 अभ्यर्थियों ने दी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा

जागरण संवाददाता, बरेली: सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से रविवार को जिले में 37 केंद्रों पर सहायक अध्यापक और तीन केंद्रों पर प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा हुई। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने से परीक्षा छूटते ही नावेल्टी, कुतुबखाना और अयूब खां चौराहे पर जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने आधा घंटे के बाद जाम से निजात दिलाई।

परीक्षा दो पालियों में हुई। सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक सहायक अध्यापक के लिए व दोपहर दो से तीन बजे तक तीन केंद्रों पर प्रधानाध्यापक पद के लिए परीक्षा हुई। पहली पाली में 16,491 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें 13,481 उपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 1,006 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 785 ने परीक्षा दी। पहचान पत्र न होने पर भटकते रहे अभ्यर्थी

परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे कई अभ्यर्थी पहचान पत्र ही लाना भूल गए। ऐसे में उन्होंने केंद्र के आसपास साइबर कैफे देखकर वहां पहचान पत्र निकलवाया और परीक्षा केंद्र पहुंचे। वहीं जो परीक्षार्थी प्रवेश पत्र लाना भूल गए वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।

छात्रों की बातचीत

सबसे ज्यादा प्रश्न इतिहास और रीजनिग से थे। कोरोना से संबंधित भी करीब चार से पांच सवाल थे।

- सरिता पहली बार प्रतियोगी परीक्षा दी। पेपर ठीक हुआ। इसमें शामिल होने का उद्देश्य पैटर्न को समझना था।

- स्वाति राठौर सामान्य ज्ञान के प्रश्न तो पढ़े हुए थे लेकिन, सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों को हल करने में समय लगा।

- विनोद कुमार जिस तरह तैयारी थी उस लिहाज से पेपर अच्छा हुआ। समय से पहले ही प्रश्न पत्र हल हो गया था।

- भुवनेश्वर कुमार

chat bot
आपका साथी