Jignera Power House News: शाहजहांपुर के जिगनेरा में 132 केवी बिजलीघर हुआ तैयार, 220 केवी के ट्रायल का इंतजार

Jignera Power House News बिजली संकट से जूझ रहे जनपद को अब निर्बाध बिजली मिलेगी। राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के नजदीक जिगनेरा में निर्माणाधीन 132 केवी बिजलीघर बनकर तैयार हो गया है। ट्रायल के बाद अब इससे 33 केवी के बिजलीघराें केा जोड़ने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:02 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:02 PM (IST)
Jignera Power House News: शाहजहांपुर के जिगनेरा में 132 केवी बिजलीघर हुआ तैयार, 220 केवी के ट्रायल का इंतजार
शाहजहांपुर के जिगनेरा में 132 केवी बिजलीघर हुआ तैयार, 220 केवी के ट्रायल का इंतजार

बरेली, जेएनएन। Jignera Power House News: शाहजहांपुर में बिजली संकट से जूझ रहे जनपद को अब निर्बाध बिजली मिलेगी। राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के नजदीक जिगनेरा में निर्माणाधीन 132 केवी बिजलीघर बनकर तैयार हो गया है। ट्रायल के बाद अब इससे 33 केवी के बिजलीघराें केा जोड़ने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है।

220केवी ग्रिड स्टेशन भी तैयार हो चुका हे। 30 जून तक ट्रायल की तैयारी है। इन बिजलीघरों से वितरण खंड के बिजलीघरों के ऊर्जीकृत होते ही शाहजहांपुर समेत हरदोई, लखीपुमर खीरी, बदायूं आदि जिलों का भी बिजली संकट दूर हो जाएगा।

घरों को 11 हजार वोल्टेज लाइन की आपूर्ति देने वाले जनपद में 33 केवी क्षमता के 43 बिजली घर है। जिन्हें वर्तमान में 132 केवी क्षमता के चार तथा 220 केवी क्षमता के ग्रिड स्टेशन से बिजली दी जाती है। वर्ष 2018 में स्वीकृत 132 करोड़ की लागत से स्वीकृत 220 केवी बिजलीघर ट्रायल के लिए तैयार है। जबकि 132 केवी बिजलीघर का ट्रायल हो चुका है।

बिजली घर स्थल व उन पर लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता

- 220केवी बिजलीघर पैना बुजुर्ग 520 एमवीए

- 132 केवी चिनौर 100 एमवीएम

- 220 केवी पैना बुजुर्ग बिजली घर परिसर में 132 केवी में 143 एमवीए

- जलालाबाद 132 केवी बिजलीघर में 80 एमवीए

- बड़ा गांव स्थित 132 केवी बिजलीघर में 120 एमवीए

- बंडा स्थित 132 केवी बिजलीघर में 80 एमवीए

जिगनेरा में 132 केवी बिजलीघर का ट्रायल हो चुका है। विद्युत वितरण खंड की ओर से 33 केवी बिजलीघरों को जोड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है। 30 जून तक 220केवी बिजलीघर का भी ट्रायल ले लिया जाएगा। दोनों बिजलीघरों से चालू होने से शाहजहांपुर समेत पड़ोसी जनपदों को भी सुचारू बिजली आपूर्ति में राहत मिलेगी। आरके उपाध्याय, अधिशासी अभियंता, विद्युत पारेषण खंड

chat bot
आपका साथी