Lockdown Action: टूरिस्ट वीजा पर शाहजहांपुर आए थाईलैंड के तब्लीगियों समेत 12 को भेजा जेल Shahjahanpur News

थाइलैंड से टूरिस्ट वीजा पर आकर धर्म प्रचार करने वाले कोरोना पॉजिटिव मिले थाइलैंड के तब्लीगी उसके आठ साथियों और तमिलनाडु के दो तब्लीगियों को अस्थायी जेल में बंद कर दिया गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 08:20 AM (IST) Updated:Fri, 01 May 2020 01:47 PM (IST)
Lockdown Action: टूरिस्ट वीजा पर शाहजहांपुर आए थाईलैंड के तब्लीगियों समेत 12 को भेजा जेल Shahjahanpur News
Lockdown Action: टूरिस्ट वीजा पर शाहजहांपुर आए थाईलैंड के तब्लीगियों समेत 12 को भेजा जेल Shahjahanpur News

शाहजहांपुर, जेएनएन। थाइलैंड से टूरिस्ट वीजा पर आकर धर्म प्रचार करने वाले कोरोना पॉजिटिव मिले थाइलैंड के तब्लीगी, उसके आठ साथियों और तमिलनाडु के दो तब्लीगियों को गुरुवार शाम अस्थायी जेल में बंद कर दिया गया। जिस मस्जिद में ये सब रुके थे, उसके केयरटेकर को भी जेल में बंद किया गया है।

दो अप्रैल को मुहल्ला खलील शर्की स्थित मरकज में रुके थाईलैंड के नौ, तमिलनाडु के दो जमातियों और केयरटेकर को मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था। कोरोना पीड़ित का बरेली में इलाज हुआ था।

 गुरुवार को 28 दिन की अवधि पूरी होने पर सभी को अजीजगंज स्थित नगर निगम के पुराने रैन बसेरे में बनी अस्थायी जेल में भेज दिया गया। सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी