Shahjahanpur Girls Student : शाहजहांपुर में लॉकडाउन के बाद से गायब हुई 116 छात्राएं, माध्यमिक शिक्षा परिषद वेबसाइट पर मांग रहा ब्याेरा

Shahjahanpur Girls Student शाहजहांपुर में माध्यमिक खुले करीब एक माह होने को है। लेकिन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की 116 छात्राओं ने अभी तक विद्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 15 सितंबर तक वेबसाइट पर विद्यार्थियों का ब्योरा मांगा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:37 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:37 AM (IST)
Shahjahanpur Girls Student : शाहजहांपुर में लॉकडाउन के बाद से गायब हुई 116 छात्राएं, माध्यमिक शिक्षा परिषद वेबसाइट पर मांग रहा ब्याेरा
Shahjahanpur Girls Student : शाहजहांपुर में लॉकडाउन के बाद से गायब हुई 116 छात्राएं

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Girls Student : शाहजहांपुर में माध्यमिक खुले करीब एक माह होने को है। लेकिन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की 116 छात्राओं ने अभी तक विद्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 15 सितंबर तक वेबसाइट पर विद्यार्थियों का ब्योरा मांगा है। इससे प्रधानाचार्य बेहद परेशान है। उन्होंने गत वर्ष लाकडाउन से गैर हाजिर छात्राओं के अभिभावकों को नोटिस भेजकर 15 सितंबर तक संपर्क करने काे कहा है।

जनपद में 375 माध्यमिक विद्यालय है। इनमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में तीन हजार से अधिक छात्राए हैं। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 16 अगस्त से शुरू कर दिया गया। लेकिन 116 छात्राओं ने न तो कक्षा में उपस्थित दर्ज कराई और न हीं अभिभावकों की ओ से कोई सूचना भेजी गई।

कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं में 116 छात्राएं अभी विद्यालय नहीं आयी है। उनके अभिभावकों को नोटिस भेजा गया है। यदि 15 सितंबर तक छात्राओं की कोई सूचना नहीं मिलती है तो उनका विवरण परिषद की वेबसाइट पर देना संभव नहीं होगा। इससे उनके पंजीयन प्रभावित होगा। अभिभावकों से तुरंत संपर्क के लिए कहा गया है। विमला वर्मा, प्रधानाचार्य, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज

जीजीआइसी में यह है कक्षावार छात्राओं की स्थिति लगभग में

कक्षा : पंजीयन - अनुपस्थित

कक्षा 9 : 450 - 31

कक्षा 10 : 425 - 31

कक्षा 11 : 450 - 39

कक्षा 12 : 425 - 15 

chat bot
आपका साथी