होम किट वितरण के लिए बने जोन व सेक्टर, नोडल अधिकारी नामित

कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट मरीजों को मिलेंगी दवाएं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:42 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:42 AM (IST)
होम किट वितरण के लिए बने जोन व सेक्टर, नोडल अधिकारी नामित
होम किट वितरण के लिए बने जोन व सेक्टर, नोडल अधिकारी नामित

बाराबंकी : कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं मिलेंगी। इसके लिए जोन व सेक्टर बनाकर उसके नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।

सभी तहसीलों को जोन व ब्लाकों को सेक्टर बनाया गया है। नवाबगंज तहसील के जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम अभय कुमार पांडेय (9451416145) हैं। और इस जोन में पड़ने वाले बंकी, देवा, मसौली व हरख ब्लाक के साथ ही नगर पालिका परिषद नवाबगंज को सेक्टर बनाया गया है। बंकी सेक्टर के नोडल सीएचसी अधीक्षक डा. कुलदीप मौर्य (8090018000), देवा डा. कैलाश कुमार 9452126644, मसौली डा. संजीव कुमार (9792490607), हरख डा. सुनील कुमार (8765829005), नगर पालिका परिषद के सेक्टर नोडल एसीएमओ डा. अवधेश मौर्य (9455509527) हैं।

इसी तरह रामसनेहीघाट जोन के जोनल मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल (9454414146), सेक्टर नोडल बनीकोडर ब्लाक के डा. संदीप तिवारी (7703000592), पूरेडलई डा. हेमंत 9140842599, फतेहपुर तहसील के जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम पंकज सिंह (9454416147), सेक्टर नोडल फतेहपुर ब्लाक डा. अजय वर्मा (9450278671) व निदूरा ब्लाक का डा. आरपी वर्मा (9307059041), हैदरगढ़ की जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम शालिनी प्रभाकर (9454416148), सेक्टर नोडल हैदरगढ़ ब्लाक डा. मुकुंद कुमार 9559305918, त्रिवेदीगंज डा. महमूद खान (9565039159), सिद्धौर डा. हरप्रीत सिंह (9936633783), रामनगर जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम राजीव कुमार (9454416149), सेक्टर नोडल रामनगर ब्लाक डा. हरिशंकर सिंह(8756114333), सूरतगंज डा. राजश्री त्रिपाठी (9451607076), सिरौलीगौसपुर जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा (9454416150), सेक्टर नोडल सिरौली गौसपुर ब्लाक डा. संतोष सिंह (7800686070) व दरियाबाद सेक्टर के नोडल अधिकारी डा. संजय कुमार (8933004525) को बनाया गया है। होम किट वितरण के लिए प्रत्येक ब्लाक में दो वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं।

chat bot
आपका साथी