अब कामन सर्विस सेंटर में भी मिल सकेंगी जेनरिक दवाएं

ब्लाक स्तर पर खोले जाएंगे दवा ग्राम सस्ते दामों पर मिलेंगी दवाएं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:34 AM (IST)
अब कामन सर्विस सेंटर में भी मिल सकेंगी जेनरिक दवाएं
अब कामन सर्विस सेंटर में भी मिल सकेंगी जेनरिक दवाएं

बाराबंकी : कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालक जेनरिक दवाएं ग्रामीणों को उपलब्ध हो सकेंगी। ब्लाक स्तर पर दवा ग्राम खोले जाएंगे। सीएससी संचालकों से दवा बेचने के लिए ड्रग लाइसेंस सहित अन्य पात्रता के साथ आवेदन मांगे गए हैं। शीघ्र ही जिले के सभी ब्लाक में दवा ग्राम मेडिकल स्टोर सीएससी पर खुल जाएंगे।

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संचालित सीएससी कामन सर्विस सेंटर ग्रामीणों के लिए कारगर साबित हो रही है। बीमारियों के उपचार में लोगों को अपनी जेबे खाली करनी पड़ रही है। दवा विक्रेता लोगों को दवा प्रिट रेट पर दे रहे हैं। इनसे लोगों को निजात देने के लिए प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की स्थापना की गई थी, लेकिन अब इस सुविधा के विस्तार के लिए सीएससी के माध्यम से सभी ब्लाक में एक दवा ग्राम खोलने की तैयारी शुरू की जा चुकी है। दवा ग्राम से सभी प्रकार की जेनरिक दवाएं, सर्जिकल उपकरण उपलब्ध कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए जरूरी : सीएससी दवा ग्राम के पंजीकरण के लिए सीएससी संचालक के पास या किसी का बी फार्म /डी फार्म हो और ड्रग लाइसेंस होना जरूरी है। इसके साथ ही रेफ्रिजरेटर 150 स्क्वायर फीट स्पेस, मेडिकल डिस्प्ले रैक जरूरी है। न्यूनतम मार्जिन पर मिलेगी हर दावा : महंगी दवाओं के बोझ तले दबे ग्रामीण मरीजों को राहत देने के लिए ग्राम स्तर पर सस्ती दवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। यहां हर दवा न्यूनतम मार्जिन पर बेची जाएगी। अक्सर बाजार में हर दवा दोगुनी कीमत पर बेची जाती है। मेडिकल संचालक मनमाने दाम वसूलते हैं, लेकिन इन केंद्रों पर लोगों को कम पैसों पर सुविधा मिलेगी। डाक्टर की पर्ची आवश्यक : दवा किसी विक्रेता को नहीं दी जाएगी, बल्कि सिर्फ मरी•ा को दी जाएगी। इसके लिए आवश्यक है कि मरीज को डाक्टर की पर्ची दिखानी होगी।

----

सीएससी के माध्यम से दवा ग्राम की सुविधा शुरू होने पर लोगों को कम दामों पर दवा मिल सकेगी।

रवि वर्मा, जिला प्रबंधक, सीएससी बाराबंकी।

chat bot
आपका साथी