संदिग्ध हालात में युवक लापता, हत्या की आशंका

कोतवाली नगर के ग्राम कुटी मजरे बस्ती निवासी सरवन उर्फ पप्पू 16 नवंबर की सुबह दूध देने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद वह लापता हैं। पप्पू के भाई कैलाश का आरोप है कि गांव के ही गूड्डू मुकेश तथा रमेश पुत्रगण नन्कऊ से उसी सुबह छत से पन्नी गायब होने को लेकर विवाद हुआ था। इसके चलते पप्पू को तीनों आरोपित ने अपने घर में करीब तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा। तलाशने के दौरान पप्पू की साइकिल व दूध के दो खाली केन को ग्राम बस्ती में शिव मंदिर के निकट पड़े मिले। यहां 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित भी किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:14 PM (IST)
संदिग्ध हालात में युवक लापता, हत्या की आशंका
संदिग्ध हालात में युवक लापता, हत्या की आशंका

बाराबंकी : कोतवाली नगर के ग्राम कुटी मजरे बस्ती निवासी सरवन उर्फ पप्पू 16 नवंबर की सुबह दूध देने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद वह लापता हैं। पप्पू के भाई कैलाश का आरोप है कि गांव के ही गूड्डू, मुकेश तथा रमेश पुत्रगण नन्कऊ से उसी सुबह छत से पन्नी गायब होने को लेकर विवाद हुआ था। इसके चलते पप्पू को तीनों आरोपित ने अपने घर में करीब तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा। तलाशने के दौरान पप्पू की साइकिल व दूध के दो खाली केन को ग्राम बस्ती में शिव मंदिर के निकट पड़े मिले। यहां 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित भी किया गया। मौके पर पहुंची गदिया पुलिस चौकी की पुलिस ने भी जांच पड़ताल की। जांच में पता चला कि जहां पप्पू दूध देता था वहां भी नहीं गया था। इसकी तस्दीक करने चौकी इंचार्ज गदिया लखनऊ के चिनहट कोतवाली क्षेत्र में भी गए थे। शक के आधार पर छोटे भाई कैलाश कुमार ने तीनों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

chat bot
आपका साथी