रामनगर सीएचसी पर जल्द मिलेगी एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सुविधा

बाराबंकी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने रामनगर सीएचसी पहुंचकर कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 01:37 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:09 AM (IST)
रामनगर सीएचसी पर जल्द मिलेगी एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सुविधा
रामनगर सीएचसी पर जल्द मिलेगी एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सुविधा

बाराबंकी: प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने शनिवार की सुबह करीब 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नोबेल कोविड-19 संबंधी रखरखाव आदि व्यवस्थाओं की निरीक्षण कर समीक्षा की।

मंत्री ने थर्मल स्क्रीनिग व फीवर हेल्प डेस्क तथा फ्लूकॉर्नर वार्ड का निरीक्षण किया प्रसव कक्ष का रखरखाव देखा। वहां मौजूद प्रसूताओं से सुविधा व परेशानी की जानकारी की। गर्भवती महिलाओं को लगाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम का भी अवलोकन किया। उन्होंने कक्ष मैं रखी वैक्सीन भंडारण देखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। वही स्थानीय नागरिकों व पत्रकारों ने मंत्री से एक्स रे मशीन तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने से जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। जिस पर मंत्री ने शीघ्र व्यवस्था संबंधी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। करीब 1 घंटा निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेता सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजाराम, सीएससी प्रभारी अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित आदि से भी जानकारी की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां पर निरीक्षण के पश्चात मंत्री बहराइच जिले के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी