गेहूं रखने को जहां सुरक्षित स्थान वहां 19 तक हो सकेगी खरीद

गेहूं रखने के लिए जहां सुरक्षित स्थान है। उन क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद 19 जून तक हो सकती है। डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार द्विवेदी का कहना है कि जिन क्रय केंद्रों पर गेहूं रखने के लिए सुरक्षित स्थान है उनकी सूचना मांगी गई है। जहां सुरक्षित स्थान होगा वहां 19 जून तक खरीद की जा सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:11 PM (IST)
गेहूं रखने को जहां सुरक्षित स्थान वहां 19 तक हो सकेगी खरीद
गेहूं रखने को जहां सुरक्षित स्थान वहां 19 तक हो सकेगी खरीद

बाराबंकी : गेहूं रखने के लिए जहां सुरक्षित स्थान है। उन क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद 19 जून तक हो सकती है। डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार द्विवेदी का कहना है कि जिन क्रय केंद्रों पर गेहूं रखने के लिए सुरक्षित स्थान है उनकी सूचना मांगी गई है। जहां सुरक्षित स्थान होगा वहां 19 जून तक खरीद की जा सकती है। हालांकि, अभी इसका लिखित आदेश नहीं आया है।

जिला मुख्यालय पर नवीन मंडी में विपणन शाखा के दो केंद्रों पर करीब 39 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा गया। 13 हजार क्विंटल गेहूं अभी उठान के लिए बाकी है लेकिन गेहूं रखने की जगह अभी है। पांच किसानों की ट्रालियां गेहूं लदी खड़ी हैं। दो दिन पहले चार ट्रक गेहूं एफसीआइ गया था लेकिन ट्रक मंगलवार की दोपहर तीन बजे तक नहीं लौटे।

दरियाबाद के विपणन केंद्र पर अब तक 18 हजार क्विंटल गेंहू की खरीद हुई। छह हजार क्विंटल गेंहू डंप है। 10 गेहूं लदी ट्रालियां खड़ी हैं। मंगलवार को किसान खरीद न होने की आशंका में परेशान दिखे। पीसीएफ के मथुरानगर केंद्र पर 6490 क्विंटल गेहूं खरीद हो चुकी है। 500 क्विंटल गेहूं लगा है। छह किसान अपनी गेहूं लदी ट्रालियां लेकर लौट गए।

भिटरिया स्थित विपणन शाखा के केंद्र पर 9637 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। 1200 क्विंटल गेहूं की उठान नहीं हो सकी। गेहूं लदी 30 ट्रालियां खड़ी हैं। हैदरगढ़ की साधन सहकारी समिति लिल्हौरा बने गेहूं क्रय केंद्र पर अब तक 204 किसानों से 8249 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। सचिव ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि केंद्र पर 1100 क्विंटल गेहूं रखा है। देवा ब्लाक के शैहारा स्थित साधन सहकारी समिति में मंगलवार तक 12790 क्विंटलगेंहू की खरीद हुई। 450 क्विटल गेहूं एफसीआइ भेजने के लिए रखा है। धरसनिया स्थित साधन सहकारी समिति लिमिटेड मुबाऱकपुर में 10,527 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई। सचिव जगदीश प्रसाद ने बताया कि 10140 क्विटल गेहूं एफसीआइ गोदाम को भेजा जा चुका है।

रामनगर के चंदनापुर स्थित क्रय केंद्र प्रभारी शीतला प्रसाद ने बताया कि 10371 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। रामपाल का गेहूं तौला जा रहा है। रचना, सुनीता, नानक व राम शंकर का गेहूं शाम तक तौला जाएगा।

chat bot
आपका साथी