मीडियाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट, जिदा जलाने की कोशिश

कोवैक्सीन लगाने की सूचना पर कवरेज को पहुंचे थे मीडियाकर्मी 19 नामजद और 50 अज्ञात पर डकैती हत्या की कोशिश आदि का मुकदमा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 12:08 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 12:08 AM (IST)
मीडियाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट, जिदा जलाने की कोशिश
मीडियाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट, जिदा जलाने की कोशिश

बाराबंकी : श्रावस्ती के स्वास्थ्य कर्मियों के ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने की सूचना पर कवरेज को पहुंचे मीडियाकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला करते हुए बंधक बना लिया। कैमरे व वाहन क्षतिग्रस्त कर उन्हें जिदा जलाने की भी कोशिश की गई। तीन थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ आरोपितों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने डकैती, हत्या की कोशिश आदि धाराओं में 19 नामजद सहित 69 लोगों पर मुकदमा किया है।

कोतवाली नगर के लखपेड़ाबाग में रहने वाले इलेक्ट्रानिक चैनल के नितिन श्रीवास्तव व अन्य मीडियाकर्मियों को जैदपुर थाना के मानपुर ढेहवा में पूर्व ब्लाक प्रमुख अनंत कुमार वर्मा के घर के पास कोरोनारोधी वैक्सीन लगाए जाने की जानकारी मिली थी। इस पर 28 अगस्त को नितिन अलग-अलग चैनल के तीन साथियों के साथ गांव गए थे। यहां श्रावस्ती के स्वास्थ्यकर्मी 150-200 ग्रामीणों को कोवैक्सीन का डोज लगा रहे थे। मीडियाकर्मियों के वीडियो बनाने और पूछने पर ग्रामीण स्वास्थ्यकर्मी भड़क गए और उन्हें एक कमरे में बंधक बना दिया। उन पर हमला कर सोने की चेन व नकदी लूटने के साथ ही कैमरा व वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। पीड़ितों का आरेाप है कि हमलावरों ने उन लोगों को जिदा जलाने की भी कोशिश की। इन लोगों ने एसपी को सूचना दी। इसके बाद सफदरगंज, जैदपुर और सतरिख पुलिस ने गांव। पुलिस ने मामले में राममिलन, अनमोल, योगेश उर्फ छोटू, मुकेश, फूलचंद्र, सोनिल, विनोद सेठ, पुतान सिंह, चंद्रपाल सिंह, राहुल, रामचंद्र, प्रमोद, देवेंद्र कुमार, शिवपूजन, प्रियवत, हेमंत चौधरी, आशीष कन्नौजिया, तूफान सिंह, और मोहित को नामजद करते हुए 50 अन्य लोगों को मुकदमे में शामिल किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जबकि अधिकांश गांव छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी