वैक्सीन आने तक बरतनी होगी सतर्कता

बाराबंकी कोविड की जब तक दवाई न आ जाए तब तक ढिलाई नहीं करनी है। जरा सी ढिलाई हमें नुकसान पहुंचा सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:38 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:38 AM (IST)
वैक्सीन आने तक बरतनी होगी सतर्कता
वैक्सीन आने तक बरतनी होगी सतर्कता

बाराबंकी : कोविड की जब तक दवाई न आ जाए, तब तक ढिलाई नहीं करनी है। जरा सी ढिलाई हमें मुसीबत में डाल सकती है। खुद की फिक्र के साथ ही परिवार व अपनों की चिता करें। मास्क लगाएं और दो गज दूरी जरूर बनाएं। मास्क, सैनिटाइजर व दो गज दूरी ही इस समय कोरोना से बचाव की दवाएं हैं। लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, फिर भी लोग लापरवाही कर रहें हैं। जबकि, क्षेत्र में कई कोरोना मरीज मिल चुके हैं। विद्यालय के वाट्सएप ग्रुप व फेसबुक से सजग रहने को जागरूक किया जा रहा है। फिर भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। सर्वप्रथम बीमारी का इलाज जागरूकता, बचाव के उपाय, मास्क व सैनिटाइजर है। लोग मार्केट व भीड़भाड़ वाली जगहों पर लापरवाह दिख रहे हैं, जो घातक हो सकता है।

ममता सिंह, शिक्षिका, दरियाबाद

chat bot
आपका साथी