पुलिस लाइंस में स्थापित की वामा सारथी नर्सरी

बाराबंकी वामा सारथी का उद्देश्य ग्रीन हर्बल को बढ़ावा देना है। एसपी की पत्‍‌नी रागिनी चतुर्वेदी ने की स्थापना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 01:16 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:09 AM (IST)
पुलिस लाइंस में स्थापित की वामा सारथी नर्सरी
पुलिस लाइंस में स्थापित की वामा सारथी नर्सरी

बाराबंकी : पुलिस लाइन प्रत्येक वर्ष की भांति पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर 'वृक्षारोपण कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। जिले में वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा रागिनी चतुर्वेदी के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस लाइन में 'वामा सारथी नर्सरी' स्थापित की। एसपी डॉ. अरविद चतुर्वेदी की पत्नी रागिनी चतुर्वेदी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य ग्रीन हर्बल को बढ़ावा देना है।

वामा सारथी नर्सरी में पर्यावरण को सुंदर व हरा भरा बनाए रखने के ²ष्टिगत निम्न प्रकार के पेड़ रोपित किए जाने के साथ .साथ नर्सरी में इसकी उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी है। जिसमें फाइकस, बेंजामिना, मौलश्री, गुलाचीन, नीम, कनेर, लीची, कटहल, कमरख, सागवान, अशोक, जामुन, चीकू, नाशपाती, आम, अर्जुन, आंवला आदि शामिल हैं। 'वामा सारथी नर्सरी' के शुभारंभ पर उपस्थित पुलिस परिवार के सदस्यों को प्रेरित किया गया की उनके आवासीय परिसर के आसपास जो खाली पड़ी भूमि है तो वो उस स्थान का प्रयोग कर पेड़ पौधे रोपित कर पर्यावरण को हरा भरा बनाए। पुलिस लाइन सभाकक्ष में पर्यावरण विषय पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें सृजन पांडे प्रथम, आदिति यादव द्वितीय और हर्ष मिश्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी