जिले में फिर खत्म हुई वैक्सीन, 8100 ने लगवाया टीका

जिले में मंगलवार को वैक्सीन खत्म हो गई हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने रात तक पर्याप्त वैक्सीन की उपलब्धता का दावा किया है। मंगलवार को 48 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:01 PM (IST)
जिले में फिर खत्म हुई वैक्सीन, 8100 ने लगवाया टीका
जिले में फिर खत्म हुई वैक्सीन, 8100 ने लगवाया टीका

बाराबंकी : जिले में मंगलवार को वैक्सीन खत्म हो गई, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने रात तक पर्याप्त वैक्सीन की उपलब्धता का दावा किया है। मंगलवार को 48 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए। इसमें करीब 8100 लोगों ने पहुंचकर उत्साहपूर्वक टीका लगाया। हालांकि, कई वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की अनुपलब्धता भी रही। जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में लखनऊ से काफी संख्या में टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। हालांकि, जिनका पंजीकरण था उन्हें पहले वैक्सीन लगाई गई। दोपहर में वैक्सीन कम पड़ी तो वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीन भिजवाई गई। जिला व महिला चिकित्सालय के अलावा सीएचसी पर भी वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। निरीक्षण किया : रामसनेहीघाट : दरियाबाद के नवनियुक्त ब्लाक प्रमुख आकाश पांउेय ने सीएचसी रामसनेहीघाट का औचक निरीक्षण किया। यहां पर टीकाकरण कराने आए लोगों का उत्साहवर्धन किया और उनको कोविड नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया। अधीक्षक डा. संदीप तिवारी, विवेक तिवारी, शिवेंद्र चतुर्वेदी, अनूप पांडेय, अमित पांडेय आदि मौजूद रहे। मौसम में बदलाव के कारण अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़ : मौसम में बदलाव के चलते जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ भी बढ़ गई। सर्दी, खांसी के अलावा बुखार के मरीजों की संख्या ओपीडी में मंगलवार को अधिक रही। बदलते मौसम में त्वचा संक्रमण और फंगल इंफेक्शन के भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। सीएमएस डा. बृजेश कुमार का कहना है कि मौसम में बदलाव के चलते मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जो भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं सबको चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी