..तो यूपी बोर्ड परीक्षा में घट गए 5061 परीक्षार्थी

वी. राजा, बाराबंकी माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:09 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 12:09 AM (IST)
..तो यूपी बोर्ड परीक्षा में घट गए 5061 परीक्षार्थी
..तो यूपी बोर्ड परीक्षा में घट गए 5061 परीक्षार्थी

वी. राजा, बाराबंकी

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 70946 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि पिछले वर्ष परीक्षा में 76007 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। पिछली बार की अपेक्षा 5061 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में घट गए हैं।

पहले चरण में जिले में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं होगी। छह फरवरी 2019 से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथि निर्धारित है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जो सूची भेजी है। इसके तहत 111 संभावित परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया है। हालांकि इस पर अंतिम मुहर बोर्ड लगाएगा। इस बार हाईस्कूल में 41949 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा में 28997 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत हैं। पिछले वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में 76007 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 103 परीक्षाकेंद्रों पर परीक्षा संचालित की गई थी। हाईस्कूल में 43055 व इंटरमीडिएट में 32952 परीक्षार्थी शामिल थे।

इनसेट:

ध्यानार्थ: इसके चित्र का कैप्शन गलत है। चित्र 19बीआरके-29

अभी संभावित बोर्ड परीक्षा केंद्रों के लिए आपत्तियां मांगी गई थीं। उन्हीं आपत्तियों की जांच पड़ताल की जा रही है। बोर्ड परीक्षा केंद्र का निर्धारण माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड करेंगे। यहां से सूची भेजी जाएगी।

राजकुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी।

chat bot
आपका साथी