569 लोगों में मिले कोरोना संक्रमित के लक्षण

बाराबंकी ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण की दस्तक हो चुकी है। पांच दिनों तक आश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:34 PM (IST)
569 लोगों में मिले कोरोना संक्रमित के लक्षण
569 लोगों में मिले कोरोना संक्रमित के लक्षण

बाराबंकी : ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण की दस्तक हो चुकी है। पांच दिनों तक आशा कार्यकर्ताओं की ओर से डोर-टू-डोर सर्वे किया गया। भ्रमण में 569 लोगों में कोरोना के लक्षण सर्दी, खांसी-बुखार के मिले हैं। लक्ष्य के सापेक्ष टीम ने पांच दिनों में शत प्रतिशत घरों का भ्रमण कर सूची तैयार की है। स्वास्थ्य विभाग अब इन चिन्हित लोगों की कोविड जांच भी तेजी से कर रहा है। रिपोर्ट के आधार पर संक्रमित लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम दवाओं की किटें भी उपलब्ध करवा रहा है।

कोरोना संक्रमितों की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। शासन के निर्देश पर पांच मई से नौ मई तक आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं वाली 148 सदस्य की टीम लगाकर सूरतगंज के 103 ग्राम पंचायत का डोर-टू-डोर सर्वे करया गया। इसमें कोविड लक्षण वाले संभावित मरीजों की तलाश की गई है। पांच दिनों तक चले अभियान में सर्दी, खांसी, बुखार, आंख में लालीपन, खाने-पीने में स्वाद का न आना, चक्कते पड़ने वाले 569 लोग मिले हैं। इन सभी कोरोना के संभावित मरीज हैं। इन सभी की सूची तैयार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ जिला मुख्यालय भेज दी गई हैं। 44274 घरों पर दस्तक के बाद कोरोना के संभावित मरीज खोजे गए हैं। अब तक यहां के 446 मरीजों की सैंपलिग भेजी जा चुकी है, शेष मरीजों की जांच भी भेजी जा रही है। इनमें से दस लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। शेष सैंपलिग के रिपोर्ट का इंतजार स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। इनसेट : आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पांच दिनों तक चले डोर-टू-डोर सर्वे में 569 लोग कोरोना के संभावित मरीज मिले हैं। कुछ की रिपोर्ट आ चुकी अधिकांश की रिपोर्ट आनी शेष है। डॉ.राजर्षि त्रिपाठी, सीएचसी प्रभारी, सूरतगंज, बाराबंकी।

chat bot
आपका साथी