अधिकारियों के छापे से परेशान दवा दुकानदारों ने बंद किए प्रतिष्ठान

बाराबंकी दवा की दुकानों पर लगातार अधिकारियों के छापे से नाराज दवा के दुकानदारों ने स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:58 PM (IST)
अधिकारियों के छापे से परेशान दवा दुकानदारों ने बंद किए प्रतिष्ठान
अधिकारियों के छापे से परेशान दवा दुकानदारों ने बंद किए प्रतिष्ठान

बाराबंकी : दवा की दुकानों पर लगातार अधिकारियों के छापे से नाराज दवा के दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रकट किया। दुकानदारों का कहना है कि जब दवा दुकानदार कालाजाबारी नहीं कर रहे हैं और सारे कागज दिखा रहे हैं। ऐसे में उन्हें क्यों परेशान किया जा रहा है।

एडीएम संदीप गुप्ता के साथ वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने दोपहर में सतरिख नाका के निकट स्थित दवा मार्केट में दवा की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दवा व्यापारी भड़क गए। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि दवा महंगी न बिक्री की जाए और सभी को मिले इसके लिए निरीक्षण था। बाराबंकी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष जायसवाल का कहना है कि अधिकारी तीन दिन से लगातार छापा मार रहे हैं। इससे पहले एसडीएम व नोडल अधिकारी से वार्ता हो चुकी थी। कालाबाजारी नहीं हो रही है। इसके बाद भी छापा मारकर दवा के दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। कोविड का इंजेक्शन नहीं लगाया गया। दवा का छिड़काव नहीं कराया गया। लेकिन दवा दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। एडीएम से मिले दवा व्यापारी: बाराबंकी केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह वर्मा व संरक्षक संजय शुक्ला एडीएम संदीप गुप्ता से उनके कार्यालय में मिले। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना की दवा फेवीपेरावीर टेबेलेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर वार्ता हई है। दवा की दुकानों को इस कोरोना काल में बंद करने का कोई औचित्य नहीं है। ऐसी महामारी के समय में फेवीपेरावीर टेबलेट एसोसिएशन की ओर से अधिकृत दो फुटकर विक्रेताओं पायनियर मेडिकल स्टोर एवं ओम मेडिकल स्टोर हास्पिटल रोड पर छूट के साथ उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि दवा के विकल्प के रूप में दूसरी दवा भी चिकित्सकों की ओर से लिखा जाए।

chat bot
आपका साथी