उप निरीक्षक सहित दो की मौत, 120 मिले कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि जांच में 120 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि जिले के 24 अस्पतालों में 1100 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:06 AM (IST)
उप निरीक्षक सहित दो की मौत, 120 मिले कोरोना संक्रमित
उप निरीक्षक सहित दो की मौत, 120 मिले कोरोना संक्रमित

बाराबंकी: कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि जांच में 120 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि जिले के 24 अस्पतालों में 1100 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। दो की मौत:देवा कोतवाली में तैनात एसआई भगवानदास की तबियत बीती 10 अप्रैल की रात बिगड़ गई थी। जिन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर जांच में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को उनकी मौत हो गई। वे जिला चंदौली थाना धानापुर, ग्राम आवाजापुर के निवासी थे। सिरौलीगौसपुर: ग्राम पंचायत मैलारायगंज निवासी नादिर हाशमी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। एक सप्ताह पूर्व इन्हें निजी अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया था। इन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

120 मिले जांच में संक्रमित: जांच में 120 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के निकट हुई जांच में 60 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। दादरा, त्रिवेदीगंज, चौबिसी, उधौली, त्रिलोकपुर, बड्डूपुर व हेतमापुर के पशु चिकित्सा अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दरियाबाद के एआरओ कोरोना संक्रमित पाए गए है। मसौली: ब्लाक कार्यालय पर हुई रैपिड एंटीजन टेस्ट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगे निर्वाचन अधिकारी समेत दस लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बड़ागांव सीएचसी पर जांच में आठ लोग संक्रमित मिले हैं। देवा : देवा ब्लाक में रिजर्व ड्यूटी के दो एआरओ के अस्वस्थ होने और ड्यूटी पर तैनात एक एआरओ के स्वजनों के कोरोना पीड़ित होने पर कार्य मुक्त किया गया। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार देख नगर पंचायत के वार्डों में सेनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। हैदरगढ़ : कोरोना संक्रमण की चपेट में हैदरगढ़ सीएचसी अधीक्षक डा. मुकुंद पटेल भी आ गए हैं। जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर लखनऊ स्थित आवास पर अपने को आइसोलेट कर उपचार करा रहे हैं। रामसनेहीघाट : 24 घंटे में एक गर्भवती महिला सहित आठ लोग पाजिटिव मिले है। गर्भवती महिला को मेयो अस्पताल भर्ती कराया गया है। सीएचसी रामसनेहीघाट में हुई जांच के आधार पर आठ लोग पाजिटिव मिले हैं।

1100 को लगा टीका: जिले में 24 अस्पतालों में 1100 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। 24 सेशन में कुल 2400 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित था। जिला महिला अस्पताल सहित कई जगहों पर सैनिटाइजेशन कार्य कराया गया।

chat bot
आपका साथी