दो खाताधारकों को एक एकांउट नंबर, एक के खाते से दूसने ने निकाला धन

दो खाताधारकों को एक एकांउट नंबर एक के खाते से दूसने ने निकाला धन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 11:54 PM (IST)
दो खाताधारकों को एक एकांउट नंबर, एक के खाते से दूसने ने निकाला धन
दो खाताधारकों को एक एकांउट नंबर, एक के खाते से दूसने ने निकाला धन

बाराबंकी : आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में दो खाताधारकों को एक एकाउंट नंबर आवंटित कर दिया गया। एक खाताधारक के पति की मृत्यु के क्लेम का रुपये आया था, जिसे दूसरी महिला ने निकाल लिया। गौरतलब है कि खाताधारक दोनों महिला, उनके पति व पता एक ही है। बैंक ने अपनी फॉल्ट मानते हुए रुपये वापस कराने की बात कही है। दरियाबाद के ग्राम भरतपुर मजरे कुशफर निवासी सीतापति पत्नी स्व. रामलखन के अनुसार उसका खाता ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त टाउन शाखा में है। पति की मौत के बाद बीमा का एक लाख रुपए खाते में आया। 27 दिसंबर को सीतापति ने 11 हजार रूपया निकाला था और जब 15 मई को शेष धनराशि निकालने बैंक पहुंची तो पता चला कि उस खाते में रुपये ही नहीं हैं। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर बैंक ने जांच की तो पता चला कि सीतपति ने ही शेष पैसे निकाले हैं। गहन जांच से पता चला कि एक खाते नंबर पर दो महिलाओं का खाता खोल दिया गया। मजेदार बात तो यह है कि दोनों महिलाओं, उनके पति और गांव का नाम भी एक ही हैं। बैंक के दस्तावेज खंगालने पर पता चला कि बैंक में दोनों के एकाउंट 2017 में करीब छह माह के अंतराल में खुले थे। बैंक ने बाद में खुले एकांउट में भी पहले वाला ही नंबर डाल दिया। यही यही नहीं दस्तावेजों में दोनों महिलाओं की फोटो भी ऊपर नीचे लगाकर। इस घटना के बाद बैंक की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। शाखा प्रबंधक सुभाष चन्द्र ने बताया कि बैंक की फाल्ट है। संबंधित को धनराशि वापस कराई जाएगी। उधर, पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। एसएचओ शिवाजी सिंह ने बताया कि पीआरवी गई थी। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी