मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 2063 मरीजों का इलाज

57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा मेला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 01:03 AM (IST)
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 2063 मरीजों का इलाज
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 2063 मरीजों का इलाज

बाराबंकी : कोरोना काल में बंद पड़ा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की रविवार को पुन: शुरुआत हुई। जिले के 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला लगाया गया, जिसमें 2063 मरीजों का उपचार किया गया। 20 मरीजों को रेफर किया गया। 293 का आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया गया। सीएमओ डा. रामजी वर्मा ने पीएचसी हरख सहित कई अन्य पीएचसी पर लगे मेले का निरीक्षण किया।

नोडल अधिकारी डा. डीके श्रीवास्तव ने बताया कि जन आरोग्य मेला में 806 पुरुष, 905 महिला व 352 बच्चों का उपचार किया गया। स्वास्थ्य मेले में 152 चिकित्सक व 483 पैरामेडिकल स्टाफ को लगाया गया था। मेले में 130 बुखार के मरीज भी जांच में मिले। सिरौलीगौसपुर : तहसील क्षेत्र की सभी पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को निश्शुल्क दवाओं का वितरण के साथ चिकित्सीय परामर्श दिया गया। बाल विकास पुष्टाहार की तरफ से पोषण संबंधी स्टाल लगाया गया, जिसमे लाभार्थियों को पोषण संबंधी जानकारी साफ सफाई हेतु जागरूक किया गया। सीएचसी अधीक्षक डा. संतोष सिंह एवं सीडीपीओ अर्चना वर्मा मौजूद रही। पोखरा : हैदरगढ़ सीएचसी के सभी ग्रामीण क्षेत्र के पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय गोपी, थलवारा, सुबेहा, फतेहगंज, टीका रामन में मेला का आयोजन कर दवाओं के वितरण के साथ चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। सीएचसी प्रभारी डा. मुकुंद पटेल व डा.आजाद मौजूद रहे।

भाजयुमो के 43 कार्यकर्ताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

बाराबंकी : सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने दूसरे दिन रविवार को भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 43 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में दूसरे दिन भी रक्तदान शिविर लगाया गया। पहले दिन 38 यूनिट व दूसरे दिन 43 यूनिट रक्तदान किया गया। जिलाध्यक्ष शशांक कुसुमेश, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव भी पहुंचे। रक्तकोष प्रभारी डा. एसके शुक्ला की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक रविआर वर्मा, जिला मंत्री अंकित वैश्य, पुलकित त्रिवेदी, जिला मीडिया प्रभारी शिवम सिंह राठौर, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आमिर खान, सत्या पंडित, कार्तिकेय प्रताप सिंह, विशाल सिंह, रमन तिवारी, चंद्रकात मिश्रा, इंद्रमणि उपाध्याय, सुधांशु मिश्रा, अमित मिश्रा, नवनीत मिश्रा, यतीश तिवारी, शोभनाथ, दीपक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी