अलम जुलूस के दौरान मारपीट, तीन घायल

अलम जुलूस के दौरान मारपीट तीन घायल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 12:10 AM (IST)
अलम जुलूस के दौरान मारपीट, तीन घायल
अलम जुलूस के दौरान मारपीट, तीन घायल

बाराबंकी : सफदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रामपुर कटरा में शनिवार को अलम जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से निकल रहा था। यह जुलूस जैसे ही जैसीराम यादव और रामनरेश के घर के सामने पहुंचा तभी जैसीराम घर के सामने रुके जुलूस का विरोध करने लगा। उसका कहना था कि उसके घर के सामने नोहे न पढ़ा जाए जिसका मुस्लिम समुदाय ने विरोध किया तो जैसीराम आदि ने डंडे से अब्दुल पर हमला कर दिया।

देखते ही विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। जिसमें अब्दुल, कलीम और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति शामिल हैं। जुलूस के दौरान पुलिस बल के सामने भी दोनों पक्षों में टकराव होता रहा। चर्चा है कि विरोध करने वाले का घर भी फूंकने की कोशिश की गई। सूचना पर एएसपी आरएस गौतम, एसडीएम सिरौलीगौसपुर अशोक कुमार, सीओ सदर राजेश यादव, एसओ विवेक कुमार सिंह सहित जैदपुर, सतरिख, रामनगर और मसौली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां अधिकारियों ने भारी मशक्कत के बाद सौहार्द को बिगड़ने से बचाया। इसके बाद जुलूस को भारी पुलिस बल के बीच निकलवाया गया। एहतियात के तौर पर कस्बे में पुलिस बल तैनात किया गया है। घायल अब्दुल के भाई अलीहसन ने जैसीराम, रामनरेश, संदीप व रामगोपाल के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जैसीराम व संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। शाम एसपी आकाश तोमर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। एएसपी ने बताया कि जुलूस निर्धारित मार्ग से निकाला जा रहा था। जैसीराम ने घर के सामने नोहे पढ़ने का विरोध किया। जिस पर विवाद हुआ जिसे शांत कराकर जुलूस समाप्त करा दिया गया है। आगजनी के प्रयास को उन्होंने अफवाह बताया। कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी