झारखंड की 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

बिहार में बेचते थे शराब यूपी में भी तलाश रहे थे ग्राहक देवा-लखनऊ मार्ग ट्रक को पकड़ा जिसमें लदी हुई थी शराब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:51 PM (IST)
झारखंड की 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
झारखंड की 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

बाराबंकी : स्वाट टीम व देवा पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ा, जिनके कब्जे से ट्रक में 300 पेटी झारखंड की शराब बरामद की है। 11 हजार 256 बोतलें अंग्रेजी शराब की निकली, जिनकी कीमत 20 लाख से अधिक की थी। हरदोई और सीतापुर के तस्कर पकड़े गए।

पुलिस लाइन शराब तस्करों का राजफाश पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने किया। उन्होंने बताया कि स्वाट टीम एवं थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर एक ट्रक को रोका गया। झारखंड मार्का बॉटम-अप ब्रांड व्हिस्की शराब ले जा रहे थे। टीम ने घेराबंदी कर महमूदपुर सरैया, थाना पिहानी हरदोई के हैदर अब्बास उर्फ मुन्ना पुत्र वाजिब हुसैन व राधिकापुर हबीबपुर थाना रामकोट सीतापुर के शिवमोहन शुक्ला पुत्र बाबूराम शुक्ला को पकड़ा। लखनऊ-देवा रोड आक्सफोर्ड स्कूल के सामने से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से झारखंड मार्का बाटम-अप ब्रांड व्हिस्की की कुल 300 पेटी बरामद किया।

बिहार ले जाई जा रही थी शराब : एसपी ने बताया कि तस्कर झारखंड राज्य की व्हिस्की शराब ट्रक में लोड कर बिहार ले जा रहे थे। कुछ कारणवश इस बार बिहार में शराब नहीं बेच पाए। गाड़ी मालिक रौनक अली व दोनों आरोपितों का घर उत्तर प्रदेश में होने के कारण बॉटमस-अप ब्रांड व्हिस्की से लोड ट्रक को यहां लेकर चले आए। लगभग 15-20 दिन से यह लोग व्हिस्की शराब से लोड ट्रक को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। लोड ट्रक को प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर खड़ा करते थे।

टीम हुई सम्मानित : देवा टीम के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सरफराज अहमद, अच्छेलाल सरोज, सतीश कुमार, प्रवीण कुमार और स्वाट टीम प्रभारी करूणेश पांडेय, असलमुद्दीन, इदरीश, अरविन्द सिंह, अभिमन्यु सिंह, आदिल हाशमी, शैलेंद्र सिंह, प्रवीण शुक्ला को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी