खाद की तीन दुकानें निलंबित

बाराबंकी गुणवत्तापरक उर्वरक निर्धारित दर पर बेची जाए। इस मंशा से डीएम के निर्देश पर बुधवार को जिले में खाद की दुकानों की चेकिग कराई गई। 72 दुकानों पर छापेमार चेकिग में उर्वरक के 27 नमूने संग्रहित किए गए। अनियमितता के आरोप में तीन दुकानें निलंबित की गईं। छह दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 12:19 AM (IST)
खाद की तीन दुकानें निलंबित
खाद की तीन दुकानें निलंबित

बाराबंकी : गुणवत्तापरक उर्वरक निर्धारित दर पर बेची जाए। इस मंशा से डीएम के निर्देश पर बुधवार को जिले में खाद की दुकानों की चेकिग कराई गई। 72 दुकानों पर छापेमारी में उर्वरक के 27 नमूने संग्रहित किए गए। अनियमितता के आरोप में तीन दुकानें निलंबित की गईं। छह दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी फतेहपुर अरविद कुमार के साथ 22 दुकानों की चेकिग कर 10 नमूने संग्रहित किए। मेसर्स गुप्ता एजेंसी थोक उर्वरक विक्रेता फतेहपुर अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके कारण उनका विक्रय अधिकार-पत्र निलंबित किया गया। आमिर खाद भंडार सुढि़यामऊ बंद मिला। ऐसे में उनकी दुकान का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया। शुभम ट्रेडर्स इसरौली, यादव खाद भंडार इसरौली, किसान खाद भंडार सुढि़यामऊ व खुशहाली कृषि सेवा केंद्र जफरपुर को कारण बताओ नोटिस दिया गया। हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में कृषि रक्षा अधिकारी प्रीति किरण बाजपेई ने आठ दुकानों की जांच की। तीन नमूने संग्रहीत किए। रामकुमार राममिलन हैदरगढ़ खाद भंडार की दुकान बंद पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसी प्रकार उप कृषि निदेशक एके सिंह ने तहसील नवाबगंज क्षेत्र में 12 दुकानों की चेकिग की। आठ नमूने लिए। अधिक दर पर खाद बिक्री की शिकायत पर एग्री जंक्शन गदिया का उर्वरक विक्रय पत्र निलंबित किया गया।

chat bot
आपका साथी