कांग्रेस नेता समेत तीन की कोरोना से मौत, 215 मिले नए रोगी

429114 लोगों के सैंपलों की हुई है जांच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:52 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:52 AM (IST)
कांग्रेस नेता समेत तीन की कोरोना से मौत, 215 मिले नए रोगी
कांग्रेस नेता समेत तीन की कोरोना से मौत, 215 मिले नए रोगी

सीतापुर : जिले में कोरोना से मौतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इनके आंकड़ों में बुधवार को और दो मृतकों की वृद्धि हो गई है। साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रहे सुरेश गुप्ता की भी कोविड से मौत हो गई है। इस तरह जिले में अब तक कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 123 पहुंच गया है। वहीं, मंगलवार रात सीएमओ को प्राप्त 1829 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में कोरोना के 215 नए रोगी मिले हैं। इनमें 152 पुरुष व 63 महिलाएं कोविड से संक्रमित हो गई हैं। इन रोगियों में 18 बच्चे भी पॉजिटिव हो गए हैं। इस तरह अब जिले में कुल एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़कर 1598 हो गई है। वहीं, पिछले एक महीने में ठीक होने वाले कोरोना रोगियों का आंकड़ा भी काफी अच्छा देखने मिल रहा है। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या महीने भर में 3445 हो गई है। दो व 11 बटालियन पीएसी में कई संक्रमित

11 बटालियन पीएसी में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां लगभग हर रोज नए-नए कोविड रोगी मिल रहे हैं। मंगलवार रात को आई जांच रिपोर्ट में भी जवान समेत 18 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 55 से 12 वर्ष तक के लोग हैं। दो बटालियन पीएसी में भी कोविड के तीन रोगी मिले हैं। डाक्टर व अन्य कर्मी भी हुए पॉजिटिव

जिला महिला अस्पताल में डॉ. सुनीता भी संक्रमित हो गई हैं। जिला अस्पताल, सीएचसी पसिगवां, एलिया, महमूदाबाद में कई स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो गए हैं। इसी तरह कोतवाली व सीओ ऑफिस महमूदाबाद में भी एक-एक कोविड रोगी मिला है।

24 घंटे में 235 रोगी संक्रमण से बाहर आए

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया, जिस गति के साथ संक्रमण फैल रहा है। उससे अधिक गति से रोगियों में रिकवरी भी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया, इलाज के दौरान संक्रमण से बाहर आने वाले रोगियों में 235 रोगी ऐसे हैं जो 24 घंटे के अंतराल में संक्रमण से बाहर आ गए हैं। इनमें 135 वह रोगी हैं, जो घर पर रहकर कोरोना को हराया है। इनके तीमारदारों ने अपने रोगी की बखूबी सेवा की है। इसलिए सीएमओ ने इन तीमारदारों को बधाई का पात्र बताया है। इसी तरह 24 घंटे के अंतराल में 100 रोगी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। ये रोगी जिले के कोविड अस्पतालों के साथ ही अन्य अस्पतालों में भर्ती थे।

chat bot
आपका साथी