रेलवे ट्रैक, तालाब और फंदे से लटके मिले तीन शव

अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गई। जहांगीराबाद में अज्ञात का शव रेलवे ट्रैक पर क्षतविक्षत मिला मोहम्मदपुरखाला में युवक का शव तालाब में और कोठी में युवक का शव फंदे से लटका मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:16 PM (IST)
रेलवे ट्रैक, तालाब और फंदे से लटके मिले तीन शव
रेलवे ट्रैक, तालाब और फंदे से लटके मिले तीन शव

बाराबंकी : अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गई। जहांगीराबाद में अज्ञात का शव रेलवे ट्रैक पर क्षतविक्षत मिला, मोहम्मदपुरखाला में युवक का शव तालाब में और कोठी में युवक का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने तीनों शव को पीएम के लिए भेजा है। जहांगीराबाद थाना के बनवा रेलवे क्रासिग व ककरहिया के बीच मंगलवार सुबह शौच को गए लोगों ने रेलवे लाइन किनारे एक क्षतविक्षत शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना पर जहांगीराबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पहचान के लिए पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। एसआई सुग्रीव यादव ने बताया कि अधेड़ की मौत चलती ट्रेन से गिरने से होना प्रतीत हो रहा है। बेलहरा : थाना मोहम्मदपुर खाला के ग्राम कैथा निवासी नन्हा का पुत्र मोहित वर्मा 22 रसूलपुर गांव में रिश्तेदारी में गया था। मंगलवार को मोहित का शव कैथा गांव के निकट हरचन तालाब में उतराता पाया गया। पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पीएम के लिये भेजा है। ग्रामीणों के अनुसार मोहित मिर्गी का मरीज था। चौकी प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि युवक को दौरे आते थे।तालाब में डूब कर मौत प्रतीत होती है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सिद्धौर : थाना कोठी के ग्राम पंचायत सरसा निवासी रमेश यादव सोमवार सुबह से घर से लापता हो गया था। परिवारजन ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। खोजते हुए परिवारजन गांव के पश्चिम सत्यनाम की बाग में पहुंचे। जहां बेर के पेड़ में रमेश का शव दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था। सूचना पर गांव के तमाम लोग एकत्र हो गए। सूचना पर कोठी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पारिवारिक कलह और तनाव के चलते जान देने का मामला बताया जा रहा है। एसओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी