जेईई एडवांस परीक्षा में जिले के होनहारों ने लहराया परचम

आइआइटी जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा में जिले के होनहारों ने परचम लहराया है। अपनी सफलता का श्रेय होनहारों ने माता पिता व गुरूजनों को दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:25 PM (IST)
जेईई एडवांस परीक्षा में जिले के होनहारों ने लहराया परचम
जेईई एडवांस परीक्षा में जिले के होनहारों ने लहराया परचम

बाराबंकी: आइआइटी जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा में जिले के होनहारों ने परचम लहराया है। अपनी सफलता का श्रेय होनहारों ने माता पिता व गुरूजनों को दिया है।

श्री साई इंटर कालेज बड़ेल के होनहार छात्र असित वर्मा ने आइआइटी जेईई एडवांस की परीक्षा में 849 वीं आल इंडिया रैंक प्राप्त की है। बाल विहार कालोनी निवासी असित के पिता सुरेंद्र वर्मा श्री साई इंटर कालेज बड़ेल के प्रबंधक व मां सुमन वर्मा गृहणी हैं। वे अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरूजनों को देते हैं। इसी कालेज के होनहार छात्र अंकित पटेल ने 2272 वीं आल इंडिया रैंक हासिल की है। कार्तिक विहार कालोनी अंकित अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों के अलावा मां लज्जावती को देते हैं। इसी कालेज के छात्र आशीष कुमार ने 2862 वीं आल इंडिया रैंक हासिल की है। ग्राम पवैयाबाद विशुनपुर निवासी आशीष अपनी सफलता का श्रेय पिता राम अधार व मां शैल कुमारी को देते हैं। शहर के जलालपुर निवासी शिक्षक अरूणेंद्र कुमार वर्मा व शिक्षिका लीना वर्मा के होनहार पुत्र यश वर्मा ने परीक्षा आल इंडिया 165 वीं रैंक अर्जित की है। सफलता का श्रेय गुरूजनों व माता पिता को देते हैं। त्रिवेदीगंज:मनिकापुर के अभिजीत पटेल ने आईआईटी की परीक्षा में 3582 वां स्थान हासिल कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। मनिकापुर मजरे सरांय पांडेय निवासी अभिजीत पटेल ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। किसान परिवार में जन्में अभिजीत के पिता सत्यनाम किसान हैं। रामसनेहीघाट: सुमेरगंज निवासी पूर्व प्रवक्ता पटेल पंचायती इंटर कालेज राम बालक मिश्र के पौत्र व अध्यापक डा. नरेंद्र प्रकाश मिश्र के पुत्र प्रखर मिश्र ने 9318 आल इंडिया रैंक प्राप्त किया है। प्रखर के पिता डा. नरेन्द्र प्रकाश मिश्र उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसनेहीघाट में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

chat bot
आपका साथी