महादेवा में खुलेंगे कपाट, हॉटस्पॅाट में हाजी वारिस की मजार

बाराबंकी आठ जून से लोधेश्वर महादेवा कुंतेश्वर समेत कई प्रमुख मंदिर एवं पर्यटन स्थल खुल जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 01:22 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:09 AM (IST)
महादेवा में खुलेंगे कपाट, हॉटस्पॅाट में हाजी वारिस की मजार
महादेवा में खुलेंगे कपाट, हॉटस्पॅाट में हाजी वारिस की मजार

बाराबंकी : लॉकडाउन की शर्तों के अनुरूप आठ जून से जिले के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल खुलेंगे। प्रमुख धार्मिक स्थलों में लोधेश्वर महादेवा तीर्थ है। यहां आठ जून से कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। पुजारी आदित्यनाथ ने बताया कि गेट पर सेनिटाइजर की व्यवस्था होगी। पांच-पांच श्रद्धालुओं को अंदर आने की अनुमति दी जाएगी ताकि शारीरिक दूरी का अनुपालन हो सके।

एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रतिपाल सिंह ने बताया कि देव वृक्ष पारिजात स्थल पर भी शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए पांच-पांच श्रद्धालुओं को वापस ही अंदर जाने दिया जाएगा। इसी तरह कुंतेश्वर धाम व श्रीकोटवाधाम तीर्थ में भी व्यवस्था की जाएगी ताकि उचित दूरी बनी रहे।

शहर के नागेश्वर नाथ मंदिर, बड़ी देवी मंदिर, मुड़कटी देवी मंदिर, बीबीपुर स्थित मां दुर्गा शक्तिपीठ, गोमती नदी के किनारे डल्लू खेड़ा गांव स्थित शैलानी देवी माता मंदिर, औसानेश्वर महादेव मंदिर में भी तैयारियां की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी