बिना बच्चों के प्रार्थना करें शिक्षक

-बीईओ ने समीक्षा के दौरान दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:27 PM (IST)
बिना बच्चों के प्रार्थना करें शिक्षक
बिना बच्चों के प्रार्थना करें शिक्षक

बाराबंकी : अब बिना बच्चों के ही शिक्षकों को प्रार्थना करनी पड़ेगी। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने समीक्षा के दौरान शिक्षकों को निर्देश दिया है।

खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल ने ई-पाठशाला विषयक द्वितीय फेज के उपलब्ध कराए जा रहे साप्ताहिक पंचांगों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय स्तर पर भी साप्ताहिक कार्ययोजना तैयार कर सुनियोजित तरीके से बिना बच्चों के केवल शिक्षकगणों के माध्यम से प्रार्थना सभा आयोजित किया जाए। निर्धारित ऑनलाइन शिक्षण पाठों को पढ़ाने का वीडियो बनाकर वाट्सएप ग्रुप में साझा करने का निर्देश दिया। इस बात पर जोर दिया कि जिन विद्यालयों में महिला शिक्षिकाएं हैं, वहीं पर निरक्षर महिलाओं को बुलाकर साक्षर बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी