जमीन के लिए दारोगा ने वृद्ध को धमकाया, शिकायत

बाराबंकी सतरिखा कोतवाली क्षेत्र में एक दारोगा पर किसान की जमीन जबरन बेचवाने का आरोप लगा है। किसान ने आरोप लगाया है कि जमीन न देने पर दारोगा ने फर्जी मुकदमें फंसाने की धमकी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 01:54 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 01:59 AM (IST)
जमीन के लिए दारोगा ने वृद्ध को धमकाया, शिकायत
जमीन के लिए दारोगा ने वृद्ध को धमकाया, शिकायत

सतरिख बाराबंकी : एक कॉलेज के प्रबंधक को जमीन देने के लिए वृद्ध को दारोगा ने धमकाया है कि जमीन न देने पर उसके पुत्रों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है।

सतरिख कोतवाली क्षेत्र के बंदी पुरवा निवासी रामखेलावन ने मंगलवार को एसपी से शिकायत की है कि उसने पूर्व में एक कालेज के प्रबंधक के नाम अपनी कुछ जमीन बेची थी। अब शेष जमीन हथियाने के लिए प्रबंधक दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि दबाव बनाने के लिए प्रबंधक ने सेटिग गेटिग कर पुलिस का सहारा लिया। जिसके बाद दारोगा उसे घर से उठा ले गए और प्रबंधक की मौजूदगी में जमीन बिक्री के लिए उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। इससे पूर्व बेलझरिया निवासी रमेश कुमार ने सीएम तथा एसपी से एक दरोगा व दो सिपाहियों पर जमीन के मामले में चार लाख रुपये मांगने और घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया था।

chat bot
आपका साथी