74 दिन बाद खुला स्टेडियम़, टहलने के लिए देने होंगे 210 रुपये

जिले का स्टेडियम 74 दिन बाद खुल जाने से खेत गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद जग गई है। यहां टहलने वालों को 210 रुपये अदा करने होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 02:15 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 02:15 AM (IST)
74 दिन बाद खुला स्टेडियम़,  टहलने के लिए देने होंगे 210 रुपये
74 दिन बाद खुला स्टेडियम़, टहलने के लिए देने होंगे 210 रुपये

बाराबंकी: लॉकडाउन के चलते 74 दिन बंद रहा केडी सिंह बाबू स्टेडियम मंगलवार को खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए खोल दिया गया। पहले दिन हालांकि गिने-चुने खिलाड़ी ही पहुंचे।

स्टेडियम में वर्तमान में फुटबाल, हॉकी व बैडमिटन खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 18 वर्ष से कम की आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 60 रुपये प्रशिक्षण शुल्क प्रतिमाह देय होगा। इसके अलावा जो इससे ऊपर के आयु वर्ग के लोग है उन्हें 10 रुपये फार्म शुल्क व 300 रुपये मासिक शुल्क जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त जो लोग केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टहलने के लिए पहुंचेंगे उन्हें भी 10 रुपये फार्म और 200 रुपये प्रतिमाह जमा कराना होगा। यानि टहलने वालों को 210 रुपये शुल्क देय होगा। क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि स्टेडियम परिसर में उन्हीं खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके मोबाइल पर आरोग्य एप डाउनलोड होगा। फेस मास्क, सैनिटाइजर, पानी की बोतल एवं शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। क्रीड़ा अभ्यास के लिए सुबह 11 बजे से अपरान्ह दो बजे तक जिला खेल कार्यालय स्टेडियम में पंजीकरण करवाने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। शुल्क न जमा करने व नियमों का उल्लंघन करने पर उस व्यक्ति व खिलाड़ी के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी