गोलाफेंक में आशीष और लंबीकूद में रवींद्र ने बाजी मारी

बाराबंकी: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की खंड स्तरीय खेलकूद स्तरीय प्रतियोगिता का आयो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 12:02 AM (IST)
गोलाफेंक में आशीष और लंबीकूद में रवींद्र ने बाजी मारी
गोलाफेंक में आशीष और लंबीकूद में रवींद्र ने बाजी मारी

बाराबंकी: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की खंड स्तरीय खेलकूद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

देवा ब्लॉक के बैसुआ स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीवाल में नई बस्ती घेरी के युवा प्रथम और विनोबा ग्राम के युवा दूसरे स्थान पर रहे। भारतोल्लन 50 से 60 किलो वर्ग में ¨हदुस्तान ¨सह प्रथम और ¨प्रस द्वितीय स्थान पर रहे। 60 से 70 किलो वर्ग में आशीष प्रथम, रोहित द्वितीय गोला फेंक में आशीष प्रथम और जीतेन्द्र दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद रवीन्द्र प्रथम और महफूजुर्रहमान द्वितीय और कुश्ती के विभिन्न वर्गों में सुनील, शिवम् तिवारी, सुमित और राजशेखर ने बाजी मारी। दौड़ सौ मीटर में आकाश और सविता एवं राहुल प्रथम और सविता और मानसी पाल अपने वर्गों में द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ में पप्पू ¨सह प्रथम और पवन कुमार द्वितीय, 1500 मीटर में दीपक प्रथम और पवन कुमार दूसरे स्थान पर रहे। गोलाफेंक और लंबीकूद में मानसी पाल और सविता का दबदबा रहा। भारतोल्लन बालिका वर्ग में सविता और ¨पकी ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालिका और बालक वर्ग में विशेषर दयाल शिक्षण संस्थान उदाउतपुर के छात्र अव्वल रहे। डीडीसी कैलाश यादव, जेई शेखर श्रीवास्तव, पीटीआई सबल ¨सह चौहान, अमर बहादुर ¨सह, तुलसीराम, लल्लाराम, लल्लूराम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी