वॉलीवाल फाइनल में टीआरसी बनी चैंपियन

बाराबंकी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर के तत्वावधान में शनिवार को टीआरसी महाविद्यालय म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 12:05 AM (IST)
वॉलीवाल फाइनल में टीआरसी बनी चैंपियन
वॉलीवाल फाइनल में टीआरसी बनी चैंपियन

बाराबंकी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर के तत्वावधान में शनिवार को टीआरसी महाविद्यालय में बालिका वर्ग की बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खिताबी मुकाबला टीआरसी महाविद्यालय की छात्राओं ने जीता। फाइनल मैच टीआरसी महाविद्यालय व सिटी महाविद्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें टीआरसी महाविद्यलाय ने सिटी महाविद्यालय को 25-20, 25-25 से हराया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि टीआरसी के प्रबंधक डॉ. रंजन मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभांरभ कराया गया। महाविद्यालय के संस्थापक उमेश चन्द्र चतुर्वेदी और सचिव डॉ. सुजीत चतुर्वेदी की ओर से विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. विनीता पांडे, डॉ. श्वेता ¨सह, डॉ. अश्वनि गुप्ता, गिरजा वर्मा, श्र मती दीबा नाज, पूजा चौधरी आदि मौजूद रहे। स्वागत किया: त्रिवेदीगंज : जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर द्वारा आयोजित प्रथम जनपदीय बॉलीवाल प्रतियोगिता का फाइनल जीतने वाली बैजनाथ महाविद्यालय की पुरूष टीम का प्रबंधक सहित समिति ने स्वागत किया। बताते चले कि 16 नवंबर को टीआरसी लॉ कॉलेज के मैदान पर आयोजित एक दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बैजनाथ शिवकला महाबिद्यालय मंगलपुर की टीम ने आदर्श महाबिद्यालय देवा को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रबंधक रामपाल वर्मा, प्राचार्य अमरेश ¨सह आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

chat bot
आपका साथी