सीएचसी पर जला दी गई दवाएं, अधीक्षक बोले कराएंगे जांच

बाराबंकी सीएचसी घुंघटेर में गुरुवार की रात में दवाओं को आग के हवाले का दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:44 PM (IST)
सीएचसी पर जला दी गई दवाएं, अधीक्षक बोले कराएंगे जांच
सीएचसी पर जला दी गई दवाएं, अधीक्षक बोले कराएंगे जांच

बाराबंकी : सीएचसी घुंघटेर में गुरुवार की रात में दवाओं को आग के हवाले का दिया गया। इसका पता ग्रामीणों को तब हुआ जब रात को सीएचसी से आग व धुएं की लपटें निकलने लगीं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो मामले की जानकारी हुई। क्या है मामला :लोगों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुंघटेर में लाखों की कीमती दवा रोगी को नहीं देकर एक्सपायर करा दी गई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने दवा अस्पताल के पीछे कचरा के ढेर पर फेंककर उसमें आग लगा दी। आग की तेज लपटें बाहर तक दिखने लगी। कचरे के ढेर पर लाखों की अधजली दवा सोडियम क्लोराइड, नोजल साल्यूशन, गर्भ निरोधक गोलियां, लिग्नोकेन मलहम, हाड्रोक्लोराइड मलहम, आइवी सेट, सलाइन सेट, लिग्नोकैन वाइल, ओआरएस पाउडर, मेनोटोल सलाइन , पैरासीटामोल की आदि बिखरा पड़ा था। लोगों ने जताई नाराजगी : भाजपा नेता राजन सिंह ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को अस्पताल प्रबंधन ठेंगा दिखा रहा है। अस्पताल में दवा जलाना अस्पताल प्रबंधन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। जिला प्रशासन से घुंघटेर अस्पताल प्रबंधन द्वारा दवा जलाने के मामले की जांच करा, दोषी कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डा. आरपी वर्मा ने कहा कि कोई आवश्यक दवा नहीं जलाई गई है। वेस्टेज कचरा जलाया गया है। जब उन्हें जली हुई दवाओं का फोटो दिखाया गया तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधक और स्टोर कीपर से बात करेंगे। अगर जानबूझकर कोई दवा जलाने की बात सामने आई तो दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी