डीडीसी में सपा का पलड़ा भारी, भाजपा दूसरे पायदान पर

बसपा के पांच और कांग्रेस के दो प्रत्याशियों को मिली सफलता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 01:21 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 01:21 AM (IST)
डीडीसी में सपा का पलड़ा भारी, भाजपा दूसरे पायदान पर
डीडीसी में सपा का पलड़ा भारी, भाजपा दूसरे पायदान पर

बाराबंकी : जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 57 वार्डों में हुए चुनाव में सपा का पलड़ा भारी रहा है। 22 सीटें जीतकर सपा पहले स्थान पर और 13 सीटों के साथ भाजपा दूसरे स्थान पर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने आठ और सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने चार सीटों पर पार्टी के प्रति आस्था रखने वाले प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है। दोनों ही जिलाध्यक्षों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी पार्टी का ही बनने की बात कही है। बसपा को पांच सीटों और कांग्रेस को दो सीटों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा है।

विरासत संभालने को तैयार भावी पीढ़ी

04 बीआरके-17 व 21

सपा और भाजपा दोनों ही दलों में पारिवारिक विरासत संभालने के लिए वरिष्ठ नेताओं की बहुएं आगे आई हैं। पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत की बहू लवली रावत ने बनीकोडर तृतीय से जीत हासिल की है। वह इससे पहले भी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। वहीं, हैदरगढ़ द्वितीय से पहली बार राजनीति में उतरी नीतू सिंह ने मुकाबला जीत लिया है। वह पूर्व विधायक बाबू सिंह कुशमेश की प्रपौत्र बहू और भाजपा नेता शशांक कुशमेश की पत्नी हैं। दोनों ही युवा नेताओं का कहा है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसको निभाने लिए वह तैयार हैं।

फैक्ट फाइल

जिला पंचायत सदस्य के पद : 57

सपा समर्थित : 22

भाजपा समर्थित : 13

बसपा समर्थित : पांच

कांग्रेस समर्थित : दो

निर्दल : 15

-----------------

वार्ड विजेता

बंकी प्रथम अवधेश कुमार वर्मा (भाजपा)

बंकी द्वितीय राजवंती (सपा)

बंकी तृतीय चंपावती(सपा)

हैदरगढ़ प्रथम कलावती(निर्दल)

हैदरगढ़ द्वितीय नीतू सिंह(भाजपा)

हैदरगढ़ तृतीय अनीता कोरी (सपा)

हैदरगढ़ चार अनीता सिंह (भाजपा)

दरियाबाद प्रथम देवनारायण रावत (निर्दल)

दरियाबाद द्वितीय संजय रावत (भाजपा)

दरियाबाद तृतीय शशि सिंह राजपूत(निर्दल)

बनीकोडर प्रथम अभिषेक वर्मा (भाजपा)

बनीकोडर द्वितीय चक्खनलाल यादव (सपा)

बनीकोडर तृतीय लवली सिंह (सपा)

बनीकोडर चतुर्थ ललिता सिंह (निर्दल)

हरख प्रथम मोहम्मद हारुन(सपा)

हरख द्वितीय प्रीती यादव(निर्दल)

हरख-तृतीय रामसजीवन(सपा)

सिरौलीगौसपुर प्रथम अब्दुल कलाम(बसपा)

सिरौलीगौसपुर द्वितीय मो. शहंशाह(सपा)

सिरौलीगौसपुर चतुर्थ विजय कुमार(निर्दल)

रामनगर प्रथम राम सिंह (भाजपा)

रामनगर द्वितीय मिथलेश कुमारी(भाजपा)

रामनगर तृतीय जैसीराम वर्मा(बसपा)

देवा प्रथम गुलाब सिंह(निर्दल)

देवा द्वितीय ओमप्रभा बिट्टो(सपा) देवा तृतीय सीता देवी(निर्दल)

देवा चतुर्थ शिव बहादुर(बसपा)

सूरतगंज प्रथम उमेश चंद्र(निर्दल)

सूरतगंज द्वितीय रामादेवी निषाद(भाजपा)

सूरतगंज तृतीय जसवीर कौर(निर्दल)

सूरतगंज चतुर्थ अंजली सिंह(भाजपा)

त्रिवेदीगंज प्रथम मिथलेश कुमारी(निर्दल)

त्रिवेदीगंज द्वितीय शिवकला(सपा)

त्रिवेदीगंज तृतीय नेहा आनंद(निर्दल)

सिद्धौर प्रथम राम बरन(निर्दल)

सिद्धौर द्वितीय हौसला प्रसाद(निर्दल)

सिद्धौर चतुर्थ रामसागार रावत (सपा)

मसौली प्रथम डा. उमाशरण वर्मा (भाजपा)

मसौली द्वितीय सोनिया (निर्दल)

मसौली तृतीय राम सिंह (भाजपा)

निदूरा प्रथम मो. अशफाक(सपा)

निदूरा द्वितीय पूनम कन्नौजिया(निर्दल)

निदूरा तृतीय हारुन गाजी(सपा)

निदूरा चतुर्थ राजरानी रावत(भाजपा)

निदूरा पंचम परिणाम घोषित नहीं

फतेहपुर चतुर्थ पूजा सिंह(निर्दल)

पूरेडलई प्रथम रहनुमा बानो (कांग्रेस)

पूरेडलई द्वितीय ज्ञानवती(निर्दल)

पूरेडलई तृतीय शशि सिंह राजपूत

(नोट : देर रात तक कुछ स्थानों के परिणाम घोषित न होने कारण नहीं शामिल किए जा सके हैं।)

chat bot
आपका साथी