जल उपभोक्ता समिति की निगरानी में होगी नहरों की सिल्ट सफाई

बाराबंकी शारदा सहायक खंड-28 हैदरगढ़-23 डाउन सिस्टम से जुड़ी नहरों की सिल्ट सफाई कराई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:49 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:49 AM (IST)
जल उपभोक्ता समिति की निगरानी में होगी नहरों की सिल्ट सफाई
जल उपभोक्ता समिति की निगरानी में होगी नहरों की सिल्ट सफाई

बाराबंकी : शारदा सहायक खंड-28 हैदरगढ़-23 डाउन सिस्टम से जुड़ी नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य जल उपभोक्ता समिति की देखरेख में कराया जाएगा। हैदरगढ़ कस्बा स्थित सिचाई विभाग के निरीक्षण भवन में गुरुवार को आयोजित जल उपभोक्ता समिति के अध्यक्षों की सहायक अभियंता आकाश यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें समिति के अधिकार, कार्यप्रणाली, उत्तरदायित्व, कार्य का तरीका जैसे महत्वपूर्ण बिदुओं के बारे में जानकारी दी गई। सहायक अभियंता ने कहा कि नहर सफाई का कार्य पारदर्शी ढंग से कराने के लिए सफाई शुरू होने के दौरान व बाद में ड्रोन कैमरा की निगरानी में सफाई कार्य की हकीकत परखी जाएगी। इस दौरान आने वाली समस्या के बारे में समिति के अध्यक्ष सहायक अभियंता से सीधा संवाद करेंगे। सफाई का वर्क आर्डर सिर्फ पंजीकृत ठेकेदारों के नाम होगा। इस दौरान समिति के अध्यक्षों से 11 बिदुओं पर जानकारी देने के लिए वाक-थ्रू प्रोफार्मा भी भराया गया। लिल्हौरा, बारा, खानपुर, किर्सिया, लाही रजबहा व माइनर से जुड़े अध्यक्ष झरियक प्रसाद, राजेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी