शिक्षक समेत 42 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

बाराबंकी : शासन से नामित जिले के नोडल अधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 12:17 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 12:17 AM (IST)
शिक्षक समेत 42 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई
शिक्षक समेत 42 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

बाराबंकी : शासन से नामित जिले के नोडल अधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारी पसीना-पसीना रहे। नोडल अधिकारी ने हैंडपंप रीबोर, महिला हेल्पलाइन और बिजली विभाग के कार्यों की जाच के आदेश दिए। अनुपस्थित शिक्षक और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का 'ब्रेक इन सर्विस' के आदेश दिया। प्रमुख सचिव स्टांप हिमांशु कुमार ने शुक्रवार को लोक सभागार में डीएम उदय भानु त्रिपाठी, सीडीओ अंजनी कुमार ¨सह, एसपी वीपी श्रीवास्तव सहित अधिकारियों संग कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग में 36 शिक्षक स्कूलों से गायब मिले, जिनका वेतन रोकने की कार्रवाई की गई थी। प्रमुख सचिव ने कहा कि वेतन रोकने से काम नहीं चलेगा, सभी का सर्विस ब्रेक किया जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के छह चिकित्सक गैर हाजिर मिले थे, इनका भी सर्विस ब्रेक करने का आदेश हुआ। गर्भवतियों का डाटा फी¨डग महज 42 प्रतिशत था, जिस पर नाराजगी जताई और सीएमओ को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

फर्जी मुकदमा लिखाने वाले पर हो एफआइआर : प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया है कि फर्जी मुकदमा लिखाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाए। 107-16 की कार्रवाई में पुलिस कठोर कदम उठाए। गुंडा एक्ट और जिला बदर अपराधियों पर नजर रखी जाए। जांच के आदेश : प्रमुख सचिव ने हैंडपंप रिबोर की जांच कराए जाने के लिए सीडीओ को निर्देश दिया। महिला हेल्पलाइन 181 पर हुई कार्यवाही की रेंडम जांच की जाए। बिजली विभाग का डाटा जो प्रस्तुत किया गया है, इसकी विधिवत जांच कराई जाए। डीएफओ को चेतावनी दी कि पौध रोपण की जीओ टै¨गग कम है, पूरा करा लिया जाए, नहीं तो कार्रवाई होगी। साथ ही डीएम को निर्देश दिया कि जो कार्य बजट के अभाव में रुके पड़े हैं, उसमें शासन को चिट्ठी भेजे।

chat bot
आपका साथी