मेधा को मिला सम्मान, सराहा अभिभावकों का योगदान

-मेधावियों को घड़ी बैग व अभिभावकों को अंगवस्त्र से किया सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 12:53 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:02 AM (IST)
मेधा को मिला सम्मान, सराहा अभिभावकों का योगदान
मेधा को मिला सम्मान, सराहा अभिभावकों का योगदान

बाराबंकी: हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा में जिले की मेरिट में सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया।

फतेहपुर स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने सभी मेधावियों को घड़ी व स्कूल बैग एवं इनके अभिभावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने मेधावियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों के योगदान की सराहना की। इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तृतीय स्थान के लिए अंशिका गुप्ता, न्यू जयहिद इंटर कॉलेज पंचम स्थान के लिए अनामिका वर्मा व वारिस चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज फतेहपुर से छठे स्थान के लिए सात्विक मिहिर और हाईस्कूल मेरिट में नौवें स्थान के लिए बीआरजी इंटर कॉलेज सूरतगंज की अभिषी बैसवार व प्रतिभा इंटर कॉलेज नरैनी से दसवें स्थान के लिए खुशनूर को सम्मानित किया गया। एसडीएम पंकज सिंह, प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार शुक्ल, इंद्र कुमार वर्मा, देशराज वर्मा, संजय कुमार, भाजपा जिला महामंत्री शील रत्न मिहिर मौजूद रहे। संचालन अंशुमान मिश्र ने किया। हैदरगढ़ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में 14वें व जनपद में 9वें स्थान प्राप्त करने वाली रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा कशिश मिश्रा को कांग्रेस प्रवक्ता तनुज पुनिया ने बुधवार को पैतृक आवास तारागंज पर सम्मानित किया। छात्रा कशिश मिश्र ने काग्रेस नेता तनुज पुनिया से शिकायत करते हुए कहा कि मेरे घर के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की मेन लाइन गुजरने से हमेशा खतरा बना रहता है। इस पर उन्होंने लाइन को शीघ्र हटवाए जाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी