केंद्र की गाइडलाइन के बाद भी खुल रहे परिषदीय स्कूल

बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षक संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:07 AM (IST)
केंद्र की गाइडलाइन के बाद भी खुल रहे परिषदीय स्कूल
केंद्र की गाइडलाइन के बाद भी खुल रहे परिषदीय स्कूल

बाराबंकी: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले। उन्हें मांगपत्र सौंपा। दिए गए मांगपत्र में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि जब भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश है कि 31 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे। तब बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों को खोलने के लिए किस कारण निर्देश दिया गया है। जबकि, कोरोना काल में प्रदेश के शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्य करते हुए देश व प्रदेश हित में अपना योगदान और सबसे अधिक सहयोग किया है। कहा, जब प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत कम थी तब स्कूल बंदकर लॉकडाउन किया गया था।

वहीं वर्तमान समय में प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना वायरस से अधिक लोग संक्रमित हैं। कई जिलों को कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया है। विद्यालयों में जब छात्रों की उपस्थिति नहीं होगी तो शिक्षण कार्य भी नहीं होगा। वहीं शिक्षकों के लिए अव्यावहारिक है। और उनके परिवार के जीवन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर सीधे मौत के मुंह में ढकेलने के समान है। मांग किया कि 31 तक स्कूल बंद कराए जाएं। साथ ही अंतरजनपदीय स्थानांतरित प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूरा कर जनपदीय स्थानांतरण भी किया जाए। जिले में रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति भी किया जाए। इस मौके पर संगठन मंत्री आलोक मिश्रा, प्रवक्ता मनोज सिंह, संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी