सहकारिता क्षेत्र की समस्याएं शीघ्र होंगी दूर : सोनकर

बाराबंकी : जिला सहकारी बैंक की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह सप्ताह का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:07 PM (IST)
सहकारिता क्षेत्र की समस्याएं शीघ्र होंगी दूर : सोनकर
सहकारिता क्षेत्र की समस्याएं शीघ्र होंगी दूर : सोनकर

बाराबंकी : जिला सहकारी बैंक की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि के लिए काम कर रही है। सहकारिता को मजबूत करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने सहकारी बैंक परिसर में सहकारी समितियों के कर्मचारियों के चल रहे धरने का संज्ञान लेते हुए कहा कि सहकारी बैंकों व समितियों से जुड़ी समस्याओं को प्रदेश सरकार शीघ्र दूर करेगी। मुख्यमंत्री इसके प्रति गंभीर हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे हैं।

सहकारी बैंक अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सहकारिता सप्ताह के तहत बैंक शाखा व सहकारी समितियों पर गोष्ठियों का आयोजन होगा। इस दौरान बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने वालों को दशमलव 25 प्रतिशत ब्याज अधिक मिलेगा। 19 नवंबर को समापन समारोह किसान समागम के रूप में मनाया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा होंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, सांसद प्रियंका ¨सह रावत, विधायक रामनरेश रावत, विधायक उपेंद्र ¨सह रावत, पूर्व मंत्री संग्राम ¨सह वर्मा, भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ¨सह सिद्धू, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष ¨सह, पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, उमाशंकर द्विवेदी, शिव शंकर शुक्ला, राकेश पटेल, सहायक आयुक्त मित्रसेन वर्मा, सिद्धांत पटेल, अरुणेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी